उन्नाव: जिले में कोरोना संक्रमण का कहर बरप रहा है. इस विकराल परिस्थिति में संक्रमित मरीज के तीमारदार ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटक रहे हैं. अब उन्नाव सदर से बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता संक्रमण को मात देकर खुद संक्रमित मरीजों की 'सांस' के मददगार बने हुए हैं. विधायक पंकज गुप्ता ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे मरीजों को नि:शुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर दे रहे हैं.
बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता कोरोना की दूसरी लहर में 14 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हो गए थे. 21 अप्रैल को रिपोर्ट निगेटिव आने पर सदर विधायक जनता की मदद को आगे आए. वो रोजाना निजी स्रोत से 100 छोटे-बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर जरूरतमंदों को दे रहे हैं. पंकज गुप्ता का कहना है कि कानपुर, हमीरपुर, बाराबंकी से ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाकर लोगों को देने का प्रयास कर रहे हैं. विधायक ने लोगों से वैक्सीनेशन करवाने और बेवजह घरों से न निकलने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें-मां को नहीं मिली ऑक्सीजन तो बेटियों ने मुंह से दी सांसें
गहराया ऑक्सीजन का संकट
उन्नाव में सक्रिय केस 2900 से ज्यादा पहुंच चुके हैं. यहां रोजाना लगभग 250 से अधिक संक्रमित व्यक्ति मिल रहे हैं. इसलिए ऑक्सीजन का संकट गहराया हुआ है.