ETV Bharat / state

Cricketer Archana Nishad के परिजनों से मिले भाजपा नेता मोहसिन रजा, गांव बच्चों से कही ये बात - Under 19 Women cricket Team

उन्नाव में अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में शामिल अर्चना निषाद के परिजनों से पूर्व राज्यमंत्री मोहसिन रजा और एसडीएम उदित नारायण सेंगर ने मुलाकात कर गांव में मिठाई बांटी व बच्चों को खेल की सामग्री वितरित कर अर्चना जैसा बनने की अपील की.

बीजेपी नेता मोहसिन रजा
बीजेपी नेता मोहसिन रजा
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 10:18 PM IST

बीजेपी नेता मोहसिन रजा ने की क्रिकेटर अर्चना निषाद के परिजनों से मुलाकात

उन्नाव: अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में शामिल अर्चना निषाद के परिजनों से उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्यमंत्री व बीजेपी नेता मोहसिन रजा ने बांगरमऊ के रतई पुरवा गांव में स्थित घर जाकर मुलाकात की. मोहसिन रजा ने गांव में मिठाई बांटी व बच्चों को खेल की सामग्री वितरित कर अर्चना जैसा बनने की अपील की. उन्होंने परिजनों को धन्यवाद देते हुए कहा कि अर्चना के नाम से गांव में सड़क व नवनिर्मित स्टेडियम का नाम रखने के लिए प्रदेश सरकार से मांग करेंगे.

उन्नाव के बांगरमऊ तहसील क्षेत्र में स्थित रतई पुरवा गांव में रहने वाली अर्चना निषाद ने पूरे विश्व में अपने गांव का ही नहीं बल्कि अपने देश का भी नाम रोशन किया है. बीते रविवार को अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम का विश्वकप हुआ था. जिसमें अर्चना निषाद भी खेल रही थी. इस विश्व कप में भारत ने इंग्लैंड को हराकर जीत दर्ज की थी. जिसके बाद से अर्चना निषाद के गांव में जश्न का माहौल है. अर्चना के घर मंत्री नेता विधायक पहुंचकर परिजनों को शुभकामनाएं दे रहे हैं और मुंह मीठा करा रहे हैं.

इसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व राज्य मंत्री व बीजेपी नेता मोहसिन रजा ने अर्चना निषाद के घर जाकर परिजनों से मुलाकात कर परिवार को ₹100000 का पुरस्कार दिया. मोहसिन रजा ने गांव में मिठाई बाटी व बच्चों को खेल की सामग्री भी वितरित की. उन्होंने बच्चों से कहा कि खूब खेले और पढ़ लिखकर अर्चना जैसा बने. मोहसिन रजा ने परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि अर्चना के नाम से गांव में एक का सड़क और स्टेडियम बनवाने की मांग प्रदेश सरकार से करेंगे.

वहीं, इसी के साथ मंगलवार को बांगरमऊ एसडीएम उदित नारायण सेंगर ने भी रतई पुरवा गांव पहुंचकर अर्चना निषाद के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें फलों की एक टोकरी व कुछ मिठाई भेंटकर शुभकामनाएं दी. उदित नारायण सेंगर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यह बहुत ही गौरव की बात है कि उनके क्षेत्र की एक बेटी ने क्षेत्र ही नहीं बल्कि देश का नाम दुनिया में रोशन किया है. उन्होंने परिजनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अर्चना जैसी बेटी से सीखने वाली बात यह है कि परिस्थितियां चाहे कैसी भी हो यदि कुछ करने का जुनून है तो वह होकर रहेगा.

यह भी पढे़ं:Under 19 Women cricket Team: अब गेंदबाज अर्चना निषाद को भी नसीब होगा पक्का मकान

बीजेपी नेता मोहसिन रजा ने की क्रिकेटर अर्चना निषाद के परिजनों से मुलाकात

उन्नाव: अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में शामिल अर्चना निषाद के परिजनों से उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्यमंत्री व बीजेपी नेता मोहसिन रजा ने बांगरमऊ के रतई पुरवा गांव में स्थित घर जाकर मुलाकात की. मोहसिन रजा ने गांव में मिठाई बांटी व बच्चों को खेल की सामग्री वितरित कर अर्चना जैसा बनने की अपील की. उन्होंने परिजनों को धन्यवाद देते हुए कहा कि अर्चना के नाम से गांव में सड़क व नवनिर्मित स्टेडियम का नाम रखने के लिए प्रदेश सरकार से मांग करेंगे.

उन्नाव के बांगरमऊ तहसील क्षेत्र में स्थित रतई पुरवा गांव में रहने वाली अर्चना निषाद ने पूरे विश्व में अपने गांव का ही नहीं बल्कि अपने देश का भी नाम रोशन किया है. बीते रविवार को अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम का विश्वकप हुआ था. जिसमें अर्चना निषाद भी खेल रही थी. इस विश्व कप में भारत ने इंग्लैंड को हराकर जीत दर्ज की थी. जिसके बाद से अर्चना निषाद के गांव में जश्न का माहौल है. अर्चना के घर मंत्री नेता विधायक पहुंचकर परिजनों को शुभकामनाएं दे रहे हैं और मुंह मीठा करा रहे हैं.

इसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व राज्य मंत्री व बीजेपी नेता मोहसिन रजा ने अर्चना निषाद के घर जाकर परिजनों से मुलाकात कर परिवार को ₹100000 का पुरस्कार दिया. मोहसिन रजा ने गांव में मिठाई बाटी व बच्चों को खेल की सामग्री भी वितरित की. उन्होंने बच्चों से कहा कि खूब खेले और पढ़ लिखकर अर्चना जैसा बने. मोहसिन रजा ने परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि अर्चना के नाम से गांव में एक का सड़क और स्टेडियम बनवाने की मांग प्रदेश सरकार से करेंगे.

वहीं, इसी के साथ मंगलवार को बांगरमऊ एसडीएम उदित नारायण सेंगर ने भी रतई पुरवा गांव पहुंचकर अर्चना निषाद के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें फलों की एक टोकरी व कुछ मिठाई भेंटकर शुभकामनाएं दी. उदित नारायण सेंगर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यह बहुत ही गौरव की बात है कि उनके क्षेत्र की एक बेटी ने क्षेत्र ही नहीं बल्कि देश का नाम दुनिया में रोशन किया है. उन्होंने परिजनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अर्चना जैसी बेटी से सीखने वाली बात यह है कि परिस्थितियां चाहे कैसी भी हो यदि कुछ करने का जुनून है तो वह होकर रहेगा.

यह भी पढे़ं:Under 19 Women cricket Team: अब गेंदबाज अर्चना निषाद को भी नसीब होगा पक्का मकान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.