उन्नावः जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन पर अभियान चलाकर गुरुवार को उन्नाव में बड़ी कार्रवाई की गई. सोहरामऊ थाना क्षेत्र में बीजेपी नेता के हाते में संचालित हो रही नकली डीजल-पेट्रोल बनाने की फैक्ट्री पर आबकारी व पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने एक युवक को 7 ड्रम एल्कोहल व 2 ड्रम केमिकल के साथ गिरफ्तार किया. दरअसल, आबकारी टीम को मुखबिर से एक हाते में एल्कोहल से भरे ड्रम उतरने और नकली शराब के कारोबार की सूचना मिली थी.
आबकारी निरीक्षक अमित कुमार श्रीवास्तव ने टीम बनाकर जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर आशा खेड़ा गांव में स्थित बीजेपी नेता अंशू अवस्थी के एक हाते में छापेमारी की. टीम ने यहां पर रखे 7 ड्रम एल्कोहल, 2 ड्रम केमिकल और पाइप बरामद किए. वहीं, मौके से भाग रहे बीजेपी सेक्टर संयोजक अंशु अवस्थी पुत्र जय शंकर अवस्थी निवासी आशा खेड़ा को भी गिरफ्तार किया. बीजेपी नेता अंशु अवस्थी ने बताया है कि वह लखनऊ जनपद के बंथरा निवासी अमित के साथ मिलकर एल्कोहल व केमिकल मिलाकर नकली डीजल-पेट्रोल बनाने का काम करता था.
स्थानीय लोगों ने बताया कि अंशु अवस्थी सोहरामऊ थाना पुलिस से सेटिंग बनाए हुए था और पुलिस की मदद से इस अवैध कार्य को अंजाम दे रहा था. इसकी जानकारी होने पर डीएम के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक अमित कुमार श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी की और सोहरामऊ पुलिस को मौके पर बुलाया. लोगों में चर्चा है कि अगर सोहरामऊ पुलिस को निर्देश दिए जाते तो शायद यह नकली डीजल पेट्रोल फैक्ट्री न पकड़ी जाती.
पढ़ेंः मोबाइल के स्क्रीन गार्ड के पैसे मांगने पर दबंगों ने दुकानदार को मारी गोली
वहीं, इस मामले पर आबकारी अधिकारी करुणेंद्र कुमार ने बताया कि 'बुधवार देर रात आबकारी इंस्पेक्टर अमित कुमार श्रीवास्तव को सूचना प्राप्त हुई कि एक हाते में एल्कोहल से भरे ड्रम उतारे गए हैं, जो नकली शराब बनाने के काम आते हैं. सूचना के आधार पर दबिश दी गई और सूचना सोहरामऊ पुलिस को दी गई. दबिश के दौरान ड्रम खोल कर देखा गया तो 7 ड्रम में एल्कोहल और 2 ड्रम में केमिकल पाया गया. इसके अलावा कई छोटे-छोटे ड्रम थे.