ETV Bharat / state

आगरा: गायत्री परिवार ने मनाई आचार्य पंडित श्री राम शर्मा की जयंती - पं. श्री राम शर्मा का आध्यात्मिक जन्मदिन

यूपी के आगरा में बसंत पंचमी पर आचार्य पंडित श्रीराम शर्मा की आध्यात्मिक जयंती मनाई गई. एत्मादपुर क्षेत्र स्थित गायत्री शक्तिपीठ में गायत्री मंत्रोच्चार के साथ हवन यज्ञ कर उनका जन्मोत्सव मनाया गया.

etv bharat
गायत्री परिवार ने मनाई आचार्य पंडित श्री राम शर्मा की जयंती .
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 9:43 AM IST

आगरा: बसंत पंचमी के पर्व पर जिले के एत्मादपुर क्षेत्र स्थित गायत्री शक्ति पीठ पर आचार्य पं. श्री राम शर्मा का आध्यात्मिक जयंती मनाई गई. यहां विधि-विधान के साथ पूजा और हवन यज्ञ किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.

गायत्री परिवार ने मनाई आचार्य पंडित श्री राम शर्मा की जयंती .
बसंत पंचमी के दिन ही आचार्य श्री राम शर्मा के हिमालय वाशी गुरु श्री सर्वेशा नंद ने दर्शन देकर परावाणी के लिए मार्गदर्शित किया था. इसी कारण बसंत पंचमी के दिन गायत्री परिवार आचार्य जी का जन्मदिन मनाता है. वहीं उनके इस आध्यात्मिक जन्मदिन के अवसर पर दो दिन का अखण्ड जाप किया गया.

गुरुवार सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक 21 कुण्डीय हवन का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में आगरा, फिरोजाबाद सहित आस-पास के सैकड़ों गांवों से करीब आठ हजार लोग शामिल हुए. वहीं हवन के साथ-साथ भी अनुष्ठान कराए गए.

आगरा: बसंत पंचमी के पर्व पर जिले के एत्मादपुर क्षेत्र स्थित गायत्री शक्ति पीठ पर आचार्य पं. श्री राम शर्मा का आध्यात्मिक जयंती मनाई गई. यहां विधि-विधान के साथ पूजा और हवन यज्ञ किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.

गायत्री परिवार ने मनाई आचार्य पंडित श्री राम शर्मा की जयंती .
बसंत पंचमी के दिन ही आचार्य श्री राम शर्मा के हिमालय वाशी गुरु श्री सर्वेशा नंद ने दर्शन देकर परावाणी के लिए मार्गदर्शित किया था. इसी कारण बसंत पंचमी के दिन गायत्री परिवार आचार्य जी का जन्मदिन मनाता है. वहीं उनके इस आध्यात्मिक जन्मदिन के अवसर पर दो दिन का अखण्ड जाप किया गया.

गुरुवार सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक 21 कुण्डीय हवन का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में आगरा, फिरोजाबाद सहित आस-पास के सैकड़ों गांवों से करीब आठ हजार लोग शामिल हुए. वहीं हवन के साथ-साथ भी अनुष्ठान कराए गए.

Intro:आगरा। 21 कुंडीय हवन यज्ञ कर मनाया आचार्य पंडित श्री राम शर्मा का आध्यात्मिक जन्मोत्सव। ।
सुबह सात बजे दोपहर दो बजे तक 8000 श्रद्धालुओं ने दी आहूति।
कराए गए अनुष्ठान,।
आंवलखेड़ा सहित आसपास के सैकड़ों गांवों और जिलों से पहुंचे श्रद्धालु।
भक्तिमय हो गया आंवलखेड़ा।

Body:आगरा। विधान एत्मादपुर के आंवलखेड़ा में बसंत पंचमी के पावन पर्व पर गायत्री शक्ति पीठ पर आचार्य पं श्री राम शर्मा का आध्यात्मिक जन्म दिन मनाया गया । इस दौरान हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

बसंत पंचमी के दिन ही आचार्य श्री राम शर्मा के हिमालय वाशी गुरु श्री सर्वेशा नंद ने दर्शन देकर परावाणी के लिए मार्गदर्शित किया था इसी कारण बसंत पंचमी के दिन गायत्री परिवार द्वारा आचार्य जी का जन्मदिन मनाया जाता है । आध्यात्मिक जन्मदिन के अवसर पर दो दिन अखण्ड जाप किया गया। गुरुवार सुबह सात बजे दोपहर दो बजे 21 कुण्डीय हवन का आयोजन किया गया। हवन मे आंवलखेड़ा , नया बास, चौखड़ा, एत्मादपुर, आगरा, फ़िरोज़ाबाद,टूंडला, जलेसर, खांडा, उस्मान पुर, सहित आस पास के सैकड़ों गाव, जिलों से करीब आठ हजार लोग शामिल हुए । हवन के साथ साथ अनुष्ठान कराए गए। हवन के पश्चात सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गई ।
Conclusion:बाइट। घनश्याम देवांगन।
व्यवस्थापक गायत्री शक्ति पीठ आंवलखेड़ा।
मुकेश कुशवाहा।
ईटीवी भारत।
एत्मादपुर आगरा।
8273230741,9997712037
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.