उन्नाव: जिले के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में भगवंत खेड़ा निवासी वकील ज्ञान प्रकास सिंह को तीन बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी और मौके से भाग गए. गोली लगने की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची. पुलिस घायल वकील को सीएचसी ले गई. जहां परिवारवालों के निवेदन के बाद डॉक्टर ने घायल को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.
सरे राह मारी वकील को गोली
जिले के हसनगंज तहसील से देर शाम एडवोकेट ज्ञान प्रकास सिंह पुत्र राम प्रकास निवासी भगवंत खेंडा घर जा रहे थे. तभी रास्ते मे गांव की मोड़ पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने रोक लिया और असलहे से फायर कर दिया. जिसकी वो चपेट में आ गए, वहीं राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अधिवक्ता को सीएचसी में भर्ती कराया. वहीं घटना को लेकर सीओ हसनगंज राजकुमार शुक्ला ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला रंजिशन लग रहा है. सीओ ने बताया की परिवार के निवेदन पर घायल को लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है, सीओ हसनगंज ने मामले में जांच करवा कर कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
इसे भी पढ़ें-ट्रक में बाइक ने पीछे से मारी टक्कर, तीन की मौत
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची
गोली कांड की सूचना पर मौके पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं घायल वकील की प्राथमिक उपचार के बाद भी हालत में सुधार न होने पर लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. वकील द्वारा घटना में नामजद किये गए आरोपियों को भी आनन फानन हिरासत में ले लिया. सरे राह और क्षेत्राधिकारी हसनगंज के कार्यालय के निकट इस तरह की घटना होने से पूरे इलाके में सनसनी मच गई.
जांच कर की जाएगी आगे की कार्रवाई
वही घटना को लेकर सीओ हसनगंज राजकुमार शुक्ला ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला रंजिशन लग रहा है. सीओ ने बताया की परिवार के निवेदन पर घायल को लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है, सीओ हसनगंज ने मामले में जांच करवा कर कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.