वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सिंह द्वार पर दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज में 6 फरवरी की रात्रि घटना का असर अब वाराणसी में दिख रहा है. घटना के विरोध में छात्राएं सिंह द्वार पर धरने पर बैठीं.
गार्गी कॉलेज में हुई घटना को लेकर धरने पर बैठी छात्राएं
गार्गी कॉलेज में हुई घटना को लेकर बीएचयू के सिंह द्वार पर छात्राएं हाथों में पोस्टर लेकर धरने पर बैठ गई. छात्राओं का आरोप हे कि गार्गी कॉलेज में जिस तरीके से छात्राओं से बदसलूकी किया गया, उसके अनुसार अब कॉलेज और विश्वविद्यालय में छात्राएं सुरक्षित नहीं है. ऐसे में सरकार को जल्द से जल्द कठोर कदम उठाने चाहिए. आरोपियों को पकड़ना चाहिए बाहरी लोगों का प्रवेश पूरी तरह विश्वविद्यालय में रोकना पड़ेगा.
जिस तरह की घटना दिल्ली विश्वविद्यालय और दिल्ली के गार्गी कॉलेज में हुई है. यह बहुत ही गलत है. प्रोग्राम के बीच बाहरी लोगों ने आकर छात्राओं के साथ बदसलूकी किया गया. पूरी तरीके से गलत है हम विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ यहां प्रोटेस्ट पर बैठे हैं. सरकार को आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
-अभिलाषी, छात्रा, बीएचयू