ETV Bharat / state

ब्लॉक के अधिकारियों की मनमर्जी के खिलाफ ब्लॉक प्रमुख और मेम्बरों ने खोला मोर्चा - bdc members unnao

ब्लॉक के अधिकारियों से परेशान ब्लॉक प्रमुख व बीडीसी सदस्यों ने ब्लॉक के अधिकारियों के खिलाफ ब्लॉक प्रमुख पुष्पा यादव को एक शिकायती पत्र दिया है. सदस्यों का आरोप है कि ब्लॉक के खाते में लगभग ढाई करोड़ रुपए की धनराशि है. उसके बाद भी कार्य पूरे नहीं हो रहे हैं.

अधिकारियों की मनमर्जी से परेशान
अधिकारियों की मनमर्जी से परेशान
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 5:10 PM IST

उन्नाव: उन्नाव के सिकंदरपुर करण ब्लॉक के अधिकारियों की मनमर्जी से परेशान ब्लॉक प्रमुख व बीडीसी सदस्यों ने ब्लॉक के अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शनिवार को कई बीडीसी मेंबरों के साथ ब्लॉक प्रमुख पुष्पा यादव ने ब्लॉक के अधिकारियों के खिलाफ जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र दिया. जिसमें उन्होंने ब्लॉक के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए काम ना करने देने का आरोप लगाया है.

ब्लॉक प्रमुख और मेम्बरों ने खोला मोर्चा

ब्लॉक के खाते में पैसा होने के बावजूद नहीं हो रहा काम

ब्लाक प्रमुख पुष्पा यादव ने जिलाधिकारी से प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि सिकंदरपुर करण ब्लॉक के खाते में लगभग ढाई करोड़ रुपए की धनराशि है. जिसके बावजूद ब्लॉक के अधिकारी विकास कार्य नहीं करा रहे हैं. उन्होंने कहा ब्लॉक में भ्रष्टाचार है. शिकायतों के बाद भी ब्लॉक के अधिकारी-कर्मचारी कोई सुधार नहीं कर रहे हैं. ब्लॉक कर्मचारियों व अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ वह कई बार शिकायत कर चुकी हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

काम न शुरू होने पर होगा अनिश्चितकालीन धरना

ब्लॉक प्रमुख पुष्पा यादव ने बीडीसी सदस्यों के साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन देते समय कहा कि यदि उनके पंचायत क्षेत्र के सदस्यों के काम मंगलवार तक नहीं शुरू किए गए, तो वे बुधवार से सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना देंगी.

जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को दिया आदेश

जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को अपने ऑफिस में बुला कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि जो भी दोषी अधिकारी हैं, उनका ट्रांसफर करते हुए वहां पर होने वाले विकास कार्यों को शुरू कराया जाए.

अगली बार कैसे चुनेगी जनता

शिकायत पत्र देने आए बीडीसी मेंबरों में से देशराज पटेल ने बताया कि वह लगातार तीन बार से बीडीसी हैं. वह एक बार ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख भी रह चुके हैं. यदि वह जनता का काम नहीं करेंगे तो जनता उन्हें वोट कैसे देगी? उन्होंने कहा हमारे साथ कई ऐसे साथी हैं जो पहली बार बीडीसी का चुनाव जीते हैं. यदि वह जनता का काम नहीं करेंगे तो अगली बार वह बीडीसी मेंबर कैसे बनेंगे?


अधिकारियों पर लगाया अपमानित करने का आरोप

ब्लाक प्रमुख पुष्पा यादव ने बताया कि वह अपने ब्लॉक में विकास कार्य कराना चाहती हैं, लेकिन ब्लॉक के अधिकारी व कर्मचारी अपनी मनमर्जी से चलते हुए विकास कार्यों में रोड़ा बन रहे हैं. लगातार शिकायत की जा रही है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने ब्लॉक अधिकारियों व कर्मचारियों पर अभद्रता करने का व अपमानित करने का भी आरोप लगाया है.

उन्नाव: उन्नाव के सिकंदरपुर करण ब्लॉक के अधिकारियों की मनमर्जी से परेशान ब्लॉक प्रमुख व बीडीसी सदस्यों ने ब्लॉक के अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शनिवार को कई बीडीसी मेंबरों के साथ ब्लॉक प्रमुख पुष्पा यादव ने ब्लॉक के अधिकारियों के खिलाफ जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र दिया. जिसमें उन्होंने ब्लॉक के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए काम ना करने देने का आरोप लगाया है.

ब्लॉक प्रमुख और मेम्बरों ने खोला मोर्चा

ब्लॉक के खाते में पैसा होने के बावजूद नहीं हो रहा काम

ब्लाक प्रमुख पुष्पा यादव ने जिलाधिकारी से प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि सिकंदरपुर करण ब्लॉक के खाते में लगभग ढाई करोड़ रुपए की धनराशि है. जिसके बावजूद ब्लॉक के अधिकारी विकास कार्य नहीं करा रहे हैं. उन्होंने कहा ब्लॉक में भ्रष्टाचार है. शिकायतों के बाद भी ब्लॉक के अधिकारी-कर्मचारी कोई सुधार नहीं कर रहे हैं. ब्लॉक कर्मचारियों व अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ वह कई बार शिकायत कर चुकी हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

काम न शुरू होने पर होगा अनिश्चितकालीन धरना

ब्लॉक प्रमुख पुष्पा यादव ने बीडीसी सदस्यों के साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन देते समय कहा कि यदि उनके पंचायत क्षेत्र के सदस्यों के काम मंगलवार तक नहीं शुरू किए गए, तो वे बुधवार से सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना देंगी.

जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को दिया आदेश

जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को अपने ऑफिस में बुला कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि जो भी दोषी अधिकारी हैं, उनका ट्रांसफर करते हुए वहां पर होने वाले विकास कार्यों को शुरू कराया जाए.

अगली बार कैसे चुनेगी जनता

शिकायत पत्र देने आए बीडीसी मेंबरों में से देशराज पटेल ने बताया कि वह लगातार तीन बार से बीडीसी हैं. वह एक बार ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख भी रह चुके हैं. यदि वह जनता का काम नहीं करेंगे तो जनता उन्हें वोट कैसे देगी? उन्होंने कहा हमारे साथ कई ऐसे साथी हैं जो पहली बार बीडीसी का चुनाव जीते हैं. यदि वह जनता का काम नहीं करेंगे तो अगली बार वह बीडीसी मेंबर कैसे बनेंगे?


अधिकारियों पर लगाया अपमानित करने का आरोप

ब्लाक प्रमुख पुष्पा यादव ने बताया कि वह अपने ब्लॉक में विकास कार्य कराना चाहती हैं, लेकिन ब्लॉक के अधिकारी व कर्मचारी अपनी मनमर्जी से चलते हुए विकास कार्यों में रोड़ा बन रहे हैं. लगातार शिकायत की जा रही है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने ब्लॉक अधिकारियों व कर्मचारियों पर अभद्रता करने का व अपमानित करने का भी आरोप लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.