उन्नाव: फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ऊगू नगर पंचायत में रविवार को गुब्बारे में गैस भरने वाला सिलेंडर फट गया जिससे दुकानदार की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि आसपास गुब्बारे खरीद रहे छह लोग घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह घायलों को सीएचसी सफीपुर में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत देखते हुए घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
उन्नाव के फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र में स्थित ऊगू नगर पंचायत में पिछले कई दिनों से एक मेले का आयोजन किया गया है. इसी मेले में सफीपुर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला गजराज गुब्बारे बेच रहा था. गुब्बारे में गैस भरने के दौरान अचानक से गैस से भरा सिलेंडर फट(Balloon filling cylinder explodes) गया. इससे गजराज की मौके पर ही मौत हो गई और गुब्बारे खरीद रहे लोग घायल हो गए. सिलेंडर ब्लास्ट की आवाज सुनकर मेले में भगदड़ मच गई. वहीं, मौजूद लोगों ने घायलों को सफीपुर सीएचसी में भर्ती कराया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गजराज मेले में गैस के गुब्बारे बेचकर अपने परिवार को पालता था.
फतेहपुर 84 थाना इंचार्ज ने बताया कि एक युवक जो गुब्बारा बेच रहा था, जिसके सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया है. इससे लगभग छह लोग घायल हो गए हैं जबकि गुब्बारे बेचने वाले युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. घायलों को उपचार के लिए सफीपुर भेजा गया है जबकि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.
यह भी पढे़ं:गोलगप्पे बनाने के दौरान फटा सिलेंडर, युवक की मौत