उन्नाव : त्यौहार व चुनाव को मद्देनजर रखते हुए उन्नाव जिला प्रशासन के निर्देशानुसार आबकारी विभाग ने पुरवा थानाक्षेत्र में देशी शराब बनाने वाले लोगों पर बड़ी कार्रवाई की है. जहां पुरवा क्षेत्र में स्थित शराब बनाने की भट्ठियां तोड़ी गई. वहीं कई कुंटल लहन भी नष्ट किया गया है.
त्यौहार आते ही शराब की वजह से कोई अनहोनी न हो जाए इसे ध्यान में रखते हुए उन्नाव आबकारी प्रशासन ने कई टीमें गठित कर कई स्थानों पर देशी शराब बनाने वालों पर छापेमारी की. वहीं पुरवा थाना क्षेत्र में स्थित देशी शराब बनाने की 8 भट्ठियोंको आबकारी विभाग की टीम ने तोड़ा और करीब 1500 किलो लहन भी नष्ट कराया.
देशी शराब सस्ती होने के कारण चुनाव व त्योहारों में इसकी डिमांड बढ़ जाती है. जिसको लेकर उन्नाव के कई गांवों में देशी शराब बनाने का कारोबार अपने चरम पर पहुंच जाता है. वहीं मीडिया से बात करते हुए जिला आबकारी अधिकारी के के शुक्ला ने बताया कि आज पुरवा क्षेत्र में 8 भट्ठियां को हमारी टीम ने तोड़ा है, वहीं करीब 1500 किलो लहन नष्ट किया गया. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई पुरवा एसडीएम व पुलिस विभाग के अधिकारियों के दिशा निर्देशानुसार की गई है. आगे भी इस तरीके की कार्रवाई जारी रहेगी जो शराब बनाते हुए पाया गया. उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.