ETV Bharat / state

4 साल के विकास कार्यों के आधार पर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव : हृदय नारायण दीक्षित - उन्नाव में प्रेस कॉन्फ्रेंस

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित सोमवार को उन्नाव पहुंचे. वे जिले की भगवंत नगर विधानसभा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2022 में होने वाला विधानसभा चुनाव हमने जो साढ़े 4 वर्ष में विकास कार्य किए हैं, उसी के आधार पर लड़ेंगे.

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 8:11 AM IST

उन्नाव: विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित सोमवार को उन्नाव पहुंचे. वे भगवंत नगर विधानसभा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे औऱ उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा साढ़े 4 वर्षों में किए गए कार्यों और उपलब्धियों को गिनाया. वहीं, पूर्व की सरकारों में उत्तर प्रदेश को प्रश्न प्रदेश की तुलना देते हुए इस सरकार में असली उत्तर प्रदेश का सपना पूरा होना बताया.

उन्होंने कहा कि जहां पिछली सरकारों में उत्तर प्रदेश प्रश्न प्रदेश था, लेकिन 2017 में बनी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उत्तर प्रदेश को साढ़े 4 सालों में उत्तर प्रदेश बनाया. वहीं, प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार ने मिलकर उत्तर प्रदेश को एक नया उत्तर प्रदेश बनाने का कार्य किया है. कोरोना काल में उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि शुरू में तो करुणा के प्रथम चरण में सरकार के तंत्र को थोड़ा समझने में समय लगा और कुछ दिक्कतें हुईं. उसके बाद भी उत्तर प्रदेश सरकार ने योगी जी के नेतृत्व में कोरोना काल में भी एक नया आयाम स्थापित किया.

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित

उत्तर प्रदेश सरकार ने जिस तरह कोरोना काल में कार्य किया उसकी प्रशंसा पूरे देश में अन्य राज्यों में भी हुई. यहां तक कि कोरोना काल में संविधान की मंशा के अनुरूप 6 माह में विधानसभा के अनिवार्य रूप से चलने के कारण हमने उत्तर प्रदेश की विधानसभा का सत्र भी कोरोना प्रोटोकॉल को लागू करते हुए विधिवत चलाया. कहीं पर भी किसी प्रकार की कोई समस्या न पैदा हो इसके लिए पूरे इंतजाम किए गए.

इसे भी पढ़ें: आज पोस्टमार्टम के बाद महंत नरेंद्र गिरि का होगा अंतिम संस्कार

महंगाई के विषय में पूछे गए सवाल को टालते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश के चुनाव में साढ़े 4 सालों में किए गए विकास कार्यों के आधार पर चुनाव लड़ने की बात कही. वहीं, जब उनसे पूछा गया कि सभी राजनीतिक पार्टियां प्रबुद्ध सम्मेलन कर रहीं हैं तो भारतीय जनता पार्टी प्रबुद्ध सम्मेलन क्यों कर रही है. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विभिन्न प्रकारों से चुनाव लड़ा जाता है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी पूरी की पूरी प्रबुद्ध वर्ग की है. हम जातिवाद और धर्मवाद के आधार पर वोट नहीं मांगते हैं.

उन्नाव: विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित सोमवार को उन्नाव पहुंचे. वे भगवंत नगर विधानसभा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे औऱ उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा साढ़े 4 वर्षों में किए गए कार्यों और उपलब्धियों को गिनाया. वहीं, पूर्व की सरकारों में उत्तर प्रदेश को प्रश्न प्रदेश की तुलना देते हुए इस सरकार में असली उत्तर प्रदेश का सपना पूरा होना बताया.

उन्होंने कहा कि जहां पिछली सरकारों में उत्तर प्रदेश प्रश्न प्रदेश था, लेकिन 2017 में बनी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उत्तर प्रदेश को साढ़े 4 सालों में उत्तर प्रदेश बनाया. वहीं, प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार ने मिलकर उत्तर प्रदेश को एक नया उत्तर प्रदेश बनाने का कार्य किया है. कोरोना काल में उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि शुरू में तो करुणा के प्रथम चरण में सरकार के तंत्र को थोड़ा समझने में समय लगा और कुछ दिक्कतें हुईं. उसके बाद भी उत्तर प्रदेश सरकार ने योगी जी के नेतृत्व में कोरोना काल में भी एक नया आयाम स्थापित किया.

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित

उत्तर प्रदेश सरकार ने जिस तरह कोरोना काल में कार्य किया उसकी प्रशंसा पूरे देश में अन्य राज्यों में भी हुई. यहां तक कि कोरोना काल में संविधान की मंशा के अनुरूप 6 माह में विधानसभा के अनिवार्य रूप से चलने के कारण हमने उत्तर प्रदेश की विधानसभा का सत्र भी कोरोना प्रोटोकॉल को लागू करते हुए विधिवत चलाया. कहीं पर भी किसी प्रकार की कोई समस्या न पैदा हो इसके लिए पूरे इंतजाम किए गए.

इसे भी पढ़ें: आज पोस्टमार्टम के बाद महंत नरेंद्र गिरि का होगा अंतिम संस्कार

महंगाई के विषय में पूछे गए सवाल को टालते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश के चुनाव में साढ़े 4 सालों में किए गए विकास कार्यों के आधार पर चुनाव लड़ने की बात कही. वहीं, जब उनसे पूछा गया कि सभी राजनीतिक पार्टियां प्रबुद्ध सम्मेलन कर रहीं हैं तो भारतीय जनता पार्टी प्रबुद्ध सम्मेलन क्यों कर रही है. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विभिन्न प्रकारों से चुनाव लड़ा जाता है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी पूरी की पूरी प्रबुद्ध वर्ग की है. हम जातिवाद और धर्मवाद के आधार पर वोट नहीं मांगते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.