उन्नाव: माखी कांड में दुष्कर्म पीड़िता के पिता की हत्या के मामले में बुधवार को अदालत में सुनवाई हुई. इस दौरान एप्पल इंडिया ने शपथ पत्र दायर कर बताया कि आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के आईफोन का जीपीएस डाटा उसके पास नहीं है वहीं एप्पल कंपनी के द्वारा शपथ पत्र में कहा गया कि उपभोक्ता के फोन में जीपीएस डाटा उस फोन में की गई सेटिंग पर निर्भर करता है. फोन का डाटा आईक्लाउड में सहेजने की व्यवस्था है, लेकिन जीपीएल टाटा के साथ ऐसा नहीं है. 24 घंटे में यह खत्म हो जाता है.
पढ़ें- उन्नाव रेप कांड: आर्म्स एक्ट के मामले में कुलदीप सिंह सेंगर पर आरोप तय करने के आदेश
वहीं एप्पल द्वारा दायर किए गए शपथ पत्र में कहा गया कि यदि फोन चोरी होता है तो उस स्थिति में फोन मालिक को तुरंत रिपोर्ट करने पर जीपीएस की अंतिम लोकेशन को सहेजा जाता है. अदालत ने एप्पल कंपनी से आरोपी कुलदीप सेंगर के आईफोन के जीपीएस डाटा की जानकारी मांगी थी. अदालत ने एप्पल से पूछा था कि जब पीड़िता के पिता को बेरहमी से पीटा गया था तो सेंगर के आईफोन की लोकेशन क्या थी. अदालत के पूछने पर अब एप्पल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से यह जानकारी दी गई है.