ETV Bharat / state

उन्नाव: अराजक तत्वों ने भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी, ग्रामीणों ने काटा बवाल - उन्नाव में ग्रामीणों ने काटा बवाल

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में किसी अराजक तत्व ने भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ दी. जिस पर आक्रोशित ग्रामीण हंगामा करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

broke ambedkar statue
सीओ गौरव त्रिपाठी.
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 8:55 PM IST

उन्नाव: जिले के फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के शिवपुरी गांव में अराजक तत्वों नेभीमराव आंबेडकर की मूर्ति तोड़ दी. आंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने से गांव के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. वहीं मूर्ति तोड़े जाने की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना पर तीन थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने में जुटी. काफी प्रयास के बाद पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया.

ग्रामीणों ने जमकर काटा बवाल.


फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के शिवपुरी गांव के बाहर लगी आम्बेडकर प्रतिमा को अराजक तत्वों ने तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि अजय पाल गौतम नाम के व्यक्ति ने साल 2014 में प्रतिमा की स्थापना करवाई थी. स्थानीय महिला विमला देवी ने आंबेडकर प्रतिमा को टूटा देखा, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना क्षेत्रीय लोगों को दी. जिसके बाद लोगों ने मूर्ति टूटी होने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें- लखनऊ: फ्लैट के मालिकाना हक को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत, FIR दर्ज

मूर्ति तोड़े जाने से लोगों में आक्रोश देखने को मिला. जिसके बाद तीन थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. किसी तरह पुलिस ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि रात में अराजक तत्वों ने मूर्ति तोड़ने का काम किया है. हम लोगों ने सुबह प्रशासन को इसकी जानकारी दी. मंदिर के जो प्रबंधक हैं हम लोगों को उन्होंने 50 हजार रुपये देने को कहा है. इससे ग्रामीण सभी सहमत हैं.

सीओ बांगरमऊ गौरव त्रिपाठी ने बताया कि थाना फतेहपुर 84 के अंतर्गत ग्राम शिवपुरी में आंबेडकर की एक मूर्ति को जो कि फाउंडेशन पर बनी है, उसी के बगल में एक छोटी सी मूर्ति को किसी अज्ञात युवक ने गिरा दिया था. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी फतेहपुर और मैं भी मौके पर गया था. अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

उन्नाव: जिले के फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के शिवपुरी गांव में अराजक तत्वों नेभीमराव आंबेडकर की मूर्ति तोड़ दी. आंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने से गांव के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. वहीं मूर्ति तोड़े जाने की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना पर तीन थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने में जुटी. काफी प्रयास के बाद पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया.

ग्रामीणों ने जमकर काटा बवाल.


फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के शिवपुरी गांव के बाहर लगी आम्बेडकर प्रतिमा को अराजक तत्वों ने तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि अजय पाल गौतम नाम के व्यक्ति ने साल 2014 में प्रतिमा की स्थापना करवाई थी. स्थानीय महिला विमला देवी ने आंबेडकर प्रतिमा को टूटा देखा, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना क्षेत्रीय लोगों को दी. जिसके बाद लोगों ने मूर्ति टूटी होने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें- लखनऊ: फ्लैट के मालिकाना हक को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत, FIR दर्ज

मूर्ति तोड़े जाने से लोगों में आक्रोश देखने को मिला. जिसके बाद तीन थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. किसी तरह पुलिस ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि रात में अराजक तत्वों ने मूर्ति तोड़ने का काम किया है. हम लोगों ने सुबह प्रशासन को इसकी जानकारी दी. मंदिर के जो प्रबंधक हैं हम लोगों को उन्होंने 50 हजार रुपये देने को कहा है. इससे ग्रामीण सभी सहमत हैं.

सीओ बांगरमऊ गौरव त्रिपाठी ने बताया कि थाना फतेहपुर 84 के अंतर्गत ग्राम शिवपुरी में आंबेडकर की एक मूर्ति को जो कि फाउंडेशन पर बनी है, उसी के बगल में एक छोटी सी मूर्ति को किसी अज्ञात युवक ने गिरा दिया था. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी फतेहपुर और मैं भी मौके पर गया था. अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.