उन्नाव: डीएम के निर्देश पर ट्रांस गंगा सिटी में छिपाकर खड़े किए गए ओवरलोड ट्रकों को जब्त किया गया है. डीएम रविंद्र कुमार ने अधिकारियों को ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए हैं, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है.
दरअसल, उन्नाव के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के कानपुर सीमा में गंगा बैराज के रानी घाट में बालू खनन चल रहा है. यहां से रोजाना अवैध तरीके से ट्रक निकाले जा रहे हैं. इसी बीच रात के अंधेरे में बालू से लदे कई ट्रक ट्रांस गंगा सिटी में छिपाकर खड़े किए गए थे. यह पूरा काला बाजार खनिज विभाग और एआरटीओ विभाग की मिली भगत से चल रहा था. खनन माफिया अधिकारियों से सांठगांठ कर कई दिनों से रात के अंधेरे में लखनऊ-कानपुर हाईवे पर ओवरलोड वाहनों को दूसरे जनपदों में भेज रहे थे.
खनन माफियाओं की शिकायत मिलने पर डीएम रविंद्र कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गोपनीय छापेमारी कराई और ट्रांस गंगा सिटी में छिपाकर खड़े 11 ओवरलोड ट्रकों को जब्त करवाया. इस पूरे घटनाक्रम से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं प्रशासन की कार्रवाई में कई वाहनों के कागजात भी नहीं मिलने की बात सामने आई है.
डीएम उन्नाव रविंद्र कुमार ने मामले को लेकर बताया कि गोपनीय तरीके से छापेमारी की कार्रवाई की गई है. छापेमारी में अवैध बालू लदे ट्रक पकड़े गए हैं. पता लगाया जा रहा है कि कौन-कौन से अधिकारियों की मिलीभगत से यह कारोबार संचालित किया जा रहा था.
इसे भी पढे़ं- उन्नावः शौचालय निर्माण में लापरवाही बरतने पर डीएम ने डीपीआरओ को लगाई फटकार