उन्नाव: राजधानी लखनऊ में CAA की आड़ में 19 दिसंबर की हिंसा के आरोपियों पर पुलिस ने कार्रवाई की कवायद तेज कर दी है. लखनऊ में हजरतगंज पुलिस ने 46 बलवाइयों की सूची तैयार की है. इनकी संपत्ति की कुर्की के लिए पुलिस ने नोटिस भेजना शुरू कर दिया है. इसमें उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र के गांव कटरा निवासी ज्ञानेंद्र सिंह का भी नाम शामिल है.
परिजनों को नोटिस की जानकारी नहीं
ईटीवी भारत की टीम ने ज्ञानेंद्र सिंह के परिजनों से नोटिस के बारे में जानकारी ली. परिजनों ने बताया कि उन्हें नोटिस के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने बताया कि ज्ञानेंद्र सिंह से 1 सप्ताह से बातचीत भी नहीं हुई है. ज्ञानेंद्र सिंह को निर्दोष बताते हुए कहा कि वह दंगा करना तो दूर, किसी से लड़ाई भी नहीं करते.
क्या बोले परिजन
ईटीवी भारत ने ज्ञानेंद्र सिंह के छोटे भाई सुरेंद्र सिंह से नोटिस के संबंध में बात की. उन्होंने बताया कि ज्ञानेंद्र सिंह बहुत ही सीधे और सुलझे व्यक्ति हैं. वह लखनऊ के एनवाई मॉल में इलेक्ट्रीशियन के पद पर काम करता है. वह दंगा नहीं कर सकते. उन्होंने बताया कि शायद कहीं आते-जाते सीसीटीवी में उनकी फोटो आ गई होगी. जिस कारण उनके नाम नोटिस जारी हुआ है.
वहीं शैलेंद्र सिंह ने बताया कि नोटिस का पता उन्हें मीडिया से चला है. ज्ञानेंद्र सिंह से पिछले 1 सप्ताह से बात नहीं हुई है. हम लोग बात करने की कोशिश कर रहे हैं तो उनका फोन स्विच ऑफ जा रहा है. ज्ञानेंद्र सिंह के परिवार में तीन भाई और दो बहनें हैं. वही पिता मानसिक बीमारी से पीड़ित हैं.