उन्नाव: एडीजी जोन एसएन साबत शनिवार को जिले में स्थित पुलिस लाइन पहुंचे. एसएन साबत ने पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग कर उन्हें आने वाले चुनाव और 26 जनवरी, नए साल को लेकर कानून व्यवस्था और कोविड-19 का पालन कराने के संबंध में सख्त दिशा निर्देश दिए. उन्होंने पूर्व में हुई घटनाओं को लेकर त्वरित कार्रवाई की और जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए.
मीटिंग में पुलिस अधिकारियों को एडीजी जोन एसएन साबत ने आदेश दिया कि जनपद में जो भी घटनाएं हुई हैं, उनका त्वरित खुलासा करें. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करें. यदि कहीं किसी प्रकार की समस्या आती है तो वह उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं. मीडिया से बात करते हुए एडीजी जोन एसएन साबत ने बताया कि आने वाली 26 जनवरी और चुनाव को मद्देनजर देखते हुए उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की है. किसी भी तरीके से लॉ एंड ऑर्डर में कोई गड़बड़ी न हो इसको लेकर सख्त दिशानिर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिए हैं.
मीडिया से बात करते हुए एडीजी जोन एसएन साबत से जब बिहार थाना क्षेत्र में गैंगरेप पीड़िता के गायब भतीजे का लगभग 3 महीने से कोई सुराग न मिलने को लेकर सवाल किया गया. इस बाबत उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जो भी मामले हैं उनको जल्द से जल्द निस्तारित कर उनका खुलासा करें. उन्होंने कहा अभी लापता भतीजे की जांच अधूरी है, इसको मीडिया के सामने नहीं बताया जा सकता.