उन्नाव: बिहार थाना क्षेत्र के बक्सर रोड पर अपने घर वापस जा रहे युवक उमेश कुमार की एक कार की चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला:
- मृतक उमेश अपने साथियों के साथ साइकिल से रक्षाबंधन में गंगा स्नान कर वापस घर लौट रहा था.
- दुर्घटना बक्सर बिहार मार्ग पर मनिका पुर के निकट हुई.
- मृतक उमेश ही परिवार का एक मात्र सहारा था,परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैं.
- पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
उमेश ही मेरे भाई बच्चूलाल के परिवार का एक मात्र सहारा था जो कल गांव के ही मित्रो के साथ गंगा स्नान करने साइकिल से बक्सर गया ,रास्ते मे वापस आते समय बक्सर बिहार रोड पर मनिकपुर के पास एक कार ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई.
श्रीपाल, मृतक का चाचा