उन्नाव: जिले में पुलिस अधीक्षक की सख्ती के बाद सभी थाना क्षेत्रों में फरार वारंटियों की धरपकड़ का अभियान चलाया गया. इस अभियान में 86 वारंटियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. ये वारंटी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर थे, जिन्हें रविवार को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया और यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
पुलिस अधीक्षक के आदेश पर किया गया 86 वारंटियों को गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों ने सभी जिलों की समीक्षा करके सबसे खराब और सबसे अच्छे जिलों की लिस्ट जारी की थी. इसमें सबसे खराब जिलों में उन्नाव का सातवां स्थान था, जिससे कहीं न कहीं जिला पुलिस की किरकिरी भी हुई थी. रविवार को पुलिस अधीक्षक माधव प्रसाद वर्मा के द्वारा सभी थाना अध्यक्षों और कोतवाली प्रभारियों के पेंच कसा गया था.
पुलिस अधीक्षक ने सभी को अपने-अपने क्षेत्रों में फरार चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी करने का आदेश दिया था. इसके बाद उन्नाव पुलिस ने पूरे जिले में 86 वारंटियों को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें:- बिजनौर में mPassport एप्लीकेशन का उद्घाटन, पासपोर्ट जांच में नहीं लगेंगे 21 दिन
बीती रात हमने सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया था कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों में फरार चल रहे वारंटियों को गिरफ्तार करके जेल भेजें. इसके बाद आज उन्नाव पुलिस ने 80 वारंटियों को गिरफ्तार किया है और 6 वांछितों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें गिरफ्तारी के बाद विधिक प्रक्रिया को पूरा करते हुए जेल भेज दिया गया है.
-माधव प्रसाद वर्मा , एसपी