उन्नाव: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट का निर्देश मिलते ही जेल से बंदियों को छोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है. उन्नाव जिला जेल प्रशासन ने एडीजे को 49 लोगों की लिस्ट भेजी थी. यह वह लोग थे, जो उन्नाव जेल में बंद थे और विचाराधीन थे. इन कैदियों में 48 लोगों को पैरोल पर 6 से 8 सप्ताह का समय देकर उन्नाव जेल प्रशासन ने रिहा कर दिया. यह रिहाई एडीजे के पैरोल देने के बाद हुई.
कोरोना वायरस से जिलों को सुरक्षित करने के लिए जेलों से लोगों की संख्या कम की जा रही है. उसी क्रम में सरकार का आदेश मिलते ही सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर देर रात उन्नाव जिला जेल प्रशासन ने 48 कैदियों को पैरोल पर रिहा कर दिया. यह कैदी एडीजे की कोर्ट में विचाराधीन थे.
एडीजे के द्वारा पैरोल देने के बाद इन सभी 48 कैदियों को रिहा करके पुलिस के हवाले कर दिया गया. वहीं पुलिस ने इन सभी को ले जाकर संबंधित थाना क्षेत्रों के थानाध्यक्षों के सुपुर्द कर दिया. आपको बता दें कि इन 48 बंदियों को जिनमें 2 महिलाएं थीं, 6 से 8 सप्ताह की पैरोल मिली है.
इसे भी पढ़ें- योगी सरकार ने 27.5 लाख मजदूरों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए 611 करोड़ रुपये