वाराणसी: जिले में गूगल मैप के जरिए नियोजन विभाग से अवैध प्लाटिंग की 100 साइटों को चिन्हित किया गया है. अब वाराणसी विकास प्राधिकरण इन अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाएगा.
जिले में हो रहे अवैध प्लाटिंग को रोकने के लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण ने गूगल मैप के जरिए नियोजन विभाग से अवैध प्लाटिंग की 100 साइटों को चिन्हित किया है. अब अवैध प्लाटिंग करने वालों की खैर नहीं है क्योंकि अब इन पर वाराणसी विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चलेगा. इसके लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राहुल पांडे ने बैठक कर ध्वस्तीकरण का खाका तैयार कर लिया है और सात वार्डों में यह साइट चिन्हित की गई है.
अवैध प्लाटिंग के चिन्हित किए गए 100 साइटों में 50 बड़े और 50 छोटे प्लाट हैं. जिले में सर्वाधिक अवैध प्लाटिंग शिवपुर, 4 नगवा और दशाश्वमेध वार्ड में है. मुगलसराय, रामनगर, सारनाथ सहित सिकरौल वार्ड में भी अवैध प्लाटिंग की गई है.
बिना जांच नहीं खरीदे प्रॉपर्टी
इस बाबत वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राहुल पांडेय ने बताया है कि चिन्हित किए गए सभी अवैध प्लाटिंग पर विकास प्राधिकरण फोर्स के साथ कार्रवाई करेगा. साथ ही वहां पर अवैध प्लाटिंग का बोर्ड भी लगाएगा. पांडेय ने आगे जनता से अपील करते हुए कहा कि इस त्योहारी सीजन में बिना वाराणसी विकास प्राधिकरण में जांच पड़ताल किए प्रॉपर्टी नहीं खरीदें.
अवैध प्लाटिंग की सर्वाधिक मामले त्योहारी सीजन में जाते हैं. खासकर नवरात्र व दीपावली के दौरान अवैध प्लाटिंग की सर्वाधिक कोशिश की जाती है. क्योंकि त्योहार के दौरान लोग जमीन खरीदारी पर जोर देते हैं. वहीं बिना नक्शा पास की प्रॉपर्टी खरीदने पर पब्लिक को बुनियादी सुविधाओं के लिए इंतजार और तमाम दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है.