ETV Bharat / state

आगरा: घर से गायब किशोर की पत्थर से कुचलकर हत्या

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक किशोर का शव झाड़ियों में मिलने से गांव में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि किशोर शुक्रवार रात से ही गायब था और शनिवार को उसका शव बरामद हुआ है.

teenager dead body found in agra
घर से गायब किशोर का मिला शव
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 6:39 PM IST

आगरा: जिले में शनिवार को एक 16 वर्षीय किशोर की क्रूरतापूर्वक पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद से परिवार का रोकर बुरा हाल है. पुलिस मौके पर पहुंचकर हत्या के कारणों का पता लगा रही है.

वारदात आगरा के थाना सदर अंतर्गत उखर्रा की है.यहां शुक्रवार रात से 16 वर्षीय डल्लू पुत्र साजन गायब था. सुबह गांव के बाहर 16 बीघा खेत किनारे झाड़ियों में उसका लहूलुहान शव मिला. डल्लू को ईंट और डंडे से बुरी तरह मारकर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने मौके से आला कत्ल डंडा और ईंटे बरामद की हैं. परिवार के सदस्यों को कुछ लोगों पर शक है. जिस तरह से हत्या की गई है उससे दुश्मनी के कयास लगाए जा रहे हैं. पुलिस ने शव को पंचनामे के लिए भेज दिया है और घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच करवाई है.
एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर जाकर जांच शुरू कर दी है. कुछ सबूत हाथ लगे हैं. जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा.

आगरा: जिले में शनिवार को एक 16 वर्षीय किशोर की क्रूरतापूर्वक पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद से परिवार का रोकर बुरा हाल है. पुलिस मौके पर पहुंचकर हत्या के कारणों का पता लगा रही है.

वारदात आगरा के थाना सदर अंतर्गत उखर्रा की है.यहां शुक्रवार रात से 16 वर्षीय डल्लू पुत्र साजन गायब था. सुबह गांव के बाहर 16 बीघा खेत किनारे झाड़ियों में उसका लहूलुहान शव मिला. डल्लू को ईंट और डंडे से बुरी तरह मारकर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने मौके से आला कत्ल डंडा और ईंटे बरामद की हैं. परिवार के सदस्यों को कुछ लोगों पर शक है. जिस तरह से हत्या की गई है उससे दुश्मनी के कयास लगाए जा रहे हैं. पुलिस ने शव को पंचनामे के लिए भेज दिया है और घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच करवाई है.
एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर जाकर जांच शुरू कर दी है. कुछ सबूत हाथ लगे हैं. जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.