शामली: इन दिनों यूपी में समाजवादी पार्टी सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रही है. शामली में समाजवादी पार्टी के लोगों ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कुछ अलग अंदाज से प्रदर्शन किया. सपाइयों ने भैंस के सामने बीन बजाकर सरकार को चेताने की कोशिश की. सपाइयों ने सरकार पर लॉकडाउन के बाद जनता की जेब में सेंधमारी के आरोप भी लगाए.
शनिवार को शामली जिला मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता प्रदीप सिंह के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ता शहर की वर्मा मार्केट पहुंचे. कच्चा तेल सस्ता होने के बावजूद देश में बढ़ी पेट्रोल और डीजल की कीमतों के विरोध में प्रदर्शन का कार्यक्रम तय किया गया था. सपा कार्यकर्ताओं ने मौके पर एक भैंस बुलाई, इसके बाद कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से उसके सामने बीन बजाना शुरू कर दिया. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के विरोध के इस अंदाज का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया.
प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि लॉकडाउन के बाद भाजपा सरकार जनता की जेब में सेंधमारी कर अपनी तिजोरी भरने में लगी है. लोग दैनिक जरूरतों को पूरा करने में भी तंगी महसूस कर रहे हैं, इसके बावजूद भी सरकार बढ़ती महंगाई, बिजली बिल और तेल की कीमतों में इजाफा कर जनता को सिसकने पर मजबूर कर रही है.
सपाइयों का आरोप है कि सरकार ने लॉकडाउन से जनता को उभारने के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी, लेकिन इस पैकेज का फायदा जनता तक पहुंचने के बजाय सिर्फ कागजों तक सिमटकर रह गया है. उन्होंने बताया कि सरकार 'हाथी के दांत वाली' कहावत को चरितार्थ कर रही है. विरोध प्रदर्शन में सचिन राणा, नौशाद इदरीशी, सत्यांशु वर्मा, रवि बालियान, ब्रह्मपाल, नदीम, रामबीर, अक्षय धीरियान, मुंतियाज अली, मदनपाल सिंह, वसीम, बिजेंद्र सिंह, अजय गिरी, विनोद, दीपक आदि मौजूद रहे.