लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया में अब तक 11 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. वहीं मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी के तीन, कांग्रेस के एक प्रत्याशी सहित 7 उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. नामांकन की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर है. अब बचे 3 दिन में अन्य प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल करना है.
सात प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, आज मंगलवार को सात उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. इनमें अमरोहा की नौगांव सादात सीट से समाज सुधारक पार्टी के उम्मीदवार अजीत कुमार, इसी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूनम देवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. इसी तरह फिरोजाबाद की टूंडला विधानसभा सीट से मौलिक अधिकार पार्टी के उम्मीदवार धर्मवीर, उन्नाव की बांगरमऊ सीट से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार महेश प्रसाद, कानपुर नगर की घाटमपुर सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप कुमार के साथ ही इसी सीट से इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार कृपाशंकर ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. इसके अलावा देवरिया की सदर सीट से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार अभय नाथ त्रिपाठी ने भी आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. अब तक 11 प्रत्याशियों की तरफ से नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं.
16 अक्टूबर तक होंगे नामांकन
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 9 अक्टूबर से शुरू हुई है जो 16 अक्टूबर तक होगी. 9 अक्टूबर से शुरू हुई प्रक्रिया के अंतर्गत आज तक सिर्फ 4 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किए हैं. बाकी बचे हुए निर्दलीय प्रत्याशी या अन्य राजनीतिक दलों से जुड़े उम्मीदवार और अन्य सभी लोग आने वाले दिनों में अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
तीन नवम्बर को होगा चुनाव, 10 को आएंगे परिणाम
सभी 7 सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होना है और 10 नवंबर को चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी. निर्वाचन आयोग ने चुनाव के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का ध्यान में रखते हुए निर्वाचन प्रक्रिया पूरी करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. सख्त हिदायत दी गई है कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षित तरीके से पूरी प्रक्रिया संपन्न कराई जाए. कोरोना वायरस के खतरों को देखते हुए सभी उपाय करते हुए चुनाव की ड्यूटी में लगे कर्मचारी, अधिकारी सभी लोग कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराएं.