वाराणसी : लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अब बड़े विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ आसानी से हो सकेगा. इसके लिए रनवे के दोनों किनारों 09 और 27 पर टर्न पैड और टैक्सी ट्रैक का निर्माण किया जाएगा. इसे लेकर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने टेंडर जारी कर दिया है. अधिकारियों ने बताया कि टर्न पैड और टैक्सी ट्रैक के निर्माण में 923.35 लाख रुपये खर्च होंगे. निर्माण कार्य इसी साल सितंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
यह भी पढ़ें : विश्व मजदूर दिवस : जिन्हें नहीं पता अपना हक, कैसे लड़ें हिस्से की लड़ाई
विमानों को घुमाने में होती थी दिक्कत
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 2745 मीटर है. ऐसे में एयरपोर्ट पर बड़े विमान तो उतर सकते हैं लेकिन उन्हें घुमाने में थोड़ी समस्या होती है. एविएशन से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि बड़े विमान जैसे एयरबस 380 और बी-777-300 ईआर कम से कम 2500 मीटर लंबे रनवे पर भी उतर सकते हैं लेकिन रनवे के किनारे रनवे इंड सेफ्टी एरिया (आरइएसए), टर्न पैड और टैक्सी ट्रैक ना होने से विमानों को घुमाने या फिर एप्रन तक ले जाने में काफी समस्याएं होती हैं.
पिछले साल नवंबर माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयर इंडिया वन अर्थात बी-777-300 ईआर से आए थे. बड़ा विमान होने के चलते एयरपोर्ट के अधिकारियों को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था. रनवे पर अलग से मार्किंग भी करायी गयी थी, इतना ही नहीं विमान के लिए सीढ़ी भी लखनऊ से मंगाई गई थी.
4 फेज में 593 एकड़ भूमि का होगा अधिग्रहण
कुछ अधिकारियों ने यह भी बताया कि टर्न पैड और टैक्सी ट्रैक खासतौर पर पीएम के विमान के लिए ही बनवाया जा रहा है. यही कारण है कि टेंडर में भी बी-777-300 ईआर विमान के उतरने योग्य टर्न पैड और टैक्सी ट्रैक के निर्माण का जिक्र किया गया है. एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए 4 फेज में 593 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाना है.