शामली: कैराना के गोगवान में किसान सरवेज की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस की मानें तो हत्यारा कोई और नहीं बल्कि मृतक का छोटा भाई है, जिसने जमीन के बंटवारे को लेकर अपने भाई को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से आलाकत्ल तमंचा भी बरामद कर लिया है.
बीते 16 जून को कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव गोगवान के जंगलों में किसान सरवेज का गोली लगा शव उसी के खेत में पड़ा मिला था. मृतक के पिता माजिद ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराते हुए पुलिस में रिपोर्ट की थी. इस वारदात में कैराना कोतवाली पुलिस ने मृतक के छोटे भाई सरवर को आलाकत्ल तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक सरवर ने ही जमीन बंटवारे को लेकर अपने बड़ी भाई की गोली मारकर हत्या की है.
पुलिस के अनुसार मृतक के पिता माजिद के पास 39 बीघा जमीन है. उसके चार बेटे और दो बेटिया हैं, जिनमें मृतक सरवेज सबसे बड़ा था. उसकी शादी हो चुकी थी, जिसके बाद वह पिछले काफी दिनों से अलग होने की बात कर रहा था. इसी बात को लेकर घर में झगड़ा भी हो चुका था. पुलिस की मानें तो यदि सरवेज अलग होता, तो जमीन का भी बंटवारा होता, जबकि छोटा भाई सरवर ऐसा नहीं चाहता था, जिसके चलते उसने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी.
पुलिस के मुताबिक घटना के दिन जब सरवेज खेत के लिए जा रहा था, तभी छोटा भाई सरवर भी घर से तमंचा लेकर खेतों की ओर चल दिया. इसके बाद छोटे भाई ने ज्वार के खेत में काम कर रहे बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या को अंजाम देने के बाद उसने घर आकर परिजनों को खेत में लाश पड़े होने की जानकारी दी. इसके बाद पिता माजिद और गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे. एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि पुलिस ने हत्यारोपी सरवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.