मेरठः जिले के मवाना थाना क्षेत्र स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कैशियर और गार्ड से कुछ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देना चाहा, लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते बदमाश कामयाब नहीं हो पाए और बाइक और हथियार छोड़ के फरार हो गए.
पुलिस की सक्रियता के चलते बदमाशों के हौंसले पस्त
मामला जिले के थाना मवाना क्षेत्र का है, जहां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के गार्ड और कैशियर करीब 10 लाख रुपये लेकर कार से जा रहे थे. रास्ते में बदमाशों ने बैंक की कार रोककर गार्ड को गोली मार दी, जिसके बाद बदमाशों ने कैशियर से रुपये छीनने की कोशिश की. मौके पर पुलिस की सक्रियता के चलते बदमाशों के हौसले पस्त हो गए और वे कैश के साथ-साथ अपनी बाइक और हथियार भी छोड़कर फरार हो गए.
पैदल भाग रहे बदमाशों का पुलिस ने जब पीछा किया तो बदमाशों ने रास्ते में ही एक और बाइक लूट ली, जिसके बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर भागने लगे. पुलिस ने पीछा किया तो बदमाश नहर में कूद गए और फिर पुलिस के हाथ नहीं आए. वहीं घायल गार्ड को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. आस पास के लोगों की माने तो पुलिस की सक्रियता की वजह से मवाना क्षेत्र में एक बड़ी लूट होने से बच गई. फिलहाल बैंक कर्मचारियों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि पुलिस की कई टीमें बदमाशों की तलाश में लगा दी गई है. जल्द ही पुलिस घटना का खुलासा करेगी और गैंग में शामिल लुटेरों को गिरफ्तार करेगी.