ETV Bharat / state

बलिया: कोरोना हुआ कंट्रोल से बाहर, 21 जुलाई तक मुख्यालय में बढ़ाया गया लॉकडाउन - बलिया लॉकडाउन अपडेट

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में कोरोना वायरस का प्रसार लगातार हो रहा है. ऐसे में जिलाधिकारी ने मुख्यालय और उसके आसपास के इलाकों में 21 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है.

बलिया कोरॉना अपडेट
बलिया कोरॉना अपडेट
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 7:55 PM IST

बलिया: जिले में कोरोना के संक्रमण से मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिला प्रशासन ने दो जुलाई से 10 जुलाई तक मुख्यालय और उसके आसपास के 15 शहरी ग्रामीण इलाकों में लॉकडाउन लगा रखा था, लेकिन लॉकडाउन के दौरान भी मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हुआ. जिस कारण जिला प्रशासन ने लॉकडाउन को 21 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला कर दिया है. जिलाधिकारी ने अपील की है कि लोग सिर्फ आवश्यक कार्य के लिए ही घर से बाहर निकलेंगे. इस दौरान मास्क को पहनेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे.

बलिया के कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि 7 दिन के लॉकडाउन के दौरान बलिया शहर और उसके आसपास के 15 गांव में मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. जिस कारण लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया. इस बार का लॉकडाउन काफी सख्त होगा.

7 से 12 बजे तक खुलेंगी आवश्यक दुकानें

उन्होंने कहा कि अभी तक लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकान शहर के हर इलाके में खोलने की अनुमति थी, लेकिन इस दौरान देखा गया कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं और दुकानदार भी बिना मास्क लगाए हुए लोगों को सामान दे रहा है. ऐसी स्थिति में अब सिर्फ चिन्हित दुकानों को ही खोलने की अनुमति होगी. इतना ही नहीं वार्ड में कौन सी दुकान खुलेगी इसकी सूची भी प्रशासन जारी करेगा. दुकानें सुबह 7:00 बजे से दिन के 12:00 बजे तक खुलेगी. दवाई की दुकानों के लिए भी यही समय निर्धारित किया गया है.

मुख्यालय आने वाले रास्ते पर रहेगा प्रतिबंध

जिलाधिकारी ने बताया कि बंदी के दौरान मुख्यालय के सभी दुकानें, बाजार बंद रहेंगे. इसलिए गांव से मुख्यालय आने वाले लोगों पर भी रोक रहेगी. मुख्यालय को जोड़ने वाली सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दिया जाएगा. सिर्फ मेडिकल, सफाई, पुलिस हाकर और अन्य आवश्यक सेवा से जुड़े लोगों के आने-जाने पर रोक नहीं होगी.

मुख्यालय में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस

जिलाधिकारी ने चिंता जाहिर करते हुए बताया कि पूरे जनपद में 289 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें से सिर्फ बलिया मुख्यालय में 150 से अधिक संख्या है. उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पहले बलिया मुख्यालय और उसके आसपास के 15 गांवों को मिलाकर ये आंकड़ा 42 था, लेकिन इस दौरान लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है और यह संख्या बढ़कर 150 के पार पहुंच गया है.

बलिया: जिले में कोरोना के संक्रमण से मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिला प्रशासन ने दो जुलाई से 10 जुलाई तक मुख्यालय और उसके आसपास के 15 शहरी ग्रामीण इलाकों में लॉकडाउन लगा रखा था, लेकिन लॉकडाउन के दौरान भी मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हुआ. जिस कारण जिला प्रशासन ने लॉकडाउन को 21 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला कर दिया है. जिलाधिकारी ने अपील की है कि लोग सिर्फ आवश्यक कार्य के लिए ही घर से बाहर निकलेंगे. इस दौरान मास्क को पहनेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे.

बलिया के कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि 7 दिन के लॉकडाउन के दौरान बलिया शहर और उसके आसपास के 15 गांव में मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. जिस कारण लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया. इस बार का लॉकडाउन काफी सख्त होगा.

7 से 12 बजे तक खुलेंगी आवश्यक दुकानें

उन्होंने कहा कि अभी तक लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकान शहर के हर इलाके में खोलने की अनुमति थी, लेकिन इस दौरान देखा गया कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं और दुकानदार भी बिना मास्क लगाए हुए लोगों को सामान दे रहा है. ऐसी स्थिति में अब सिर्फ चिन्हित दुकानों को ही खोलने की अनुमति होगी. इतना ही नहीं वार्ड में कौन सी दुकान खुलेगी इसकी सूची भी प्रशासन जारी करेगा. दुकानें सुबह 7:00 बजे से दिन के 12:00 बजे तक खुलेगी. दवाई की दुकानों के लिए भी यही समय निर्धारित किया गया है.

मुख्यालय आने वाले रास्ते पर रहेगा प्रतिबंध

जिलाधिकारी ने बताया कि बंदी के दौरान मुख्यालय के सभी दुकानें, बाजार बंद रहेंगे. इसलिए गांव से मुख्यालय आने वाले लोगों पर भी रोक रहेगी. मुख्यालय को जोड़ने वाली सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दिया जाएगा. सिर्फ मेडिकल, सफाई, पुलिस हाकर और अन्य आवश्यक सेवा से जुड़े लोगों के आने-जाने पर रोक नहीं होगी.

मुख्यालय में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस

जिलाधिकारी ने चिंता जाहिर करते हुए बताया कि पूरे जनपद में 289 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें से सिर्फ बलिया मुख्यालय में 150 से अधिक संख्या है. उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पहले बलिया मुख्यालय और उसके आसपास के 15 गांवों को मिलाकर ये आंकड़ा 42 था, लेकिन इस दौरान लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है और यह संख्या बढ़कर 150 के पार पहुंच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.