बागपतः जिले के सिंघावली अहीर थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश पर लूट, हत्या, डकैती के 16 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. बदमाश सिंघावली थाने की टॉप टेन सूची में शामिल था. पुलिस ने बताया कि बदमाश ट्रक लूट की वारदात को अंजाम देने जा रहा था.
सूचना मिलने पर पुलिस बदमाश को गिरफ्तार करने पहुंची थी. पुलिस को देखते ही बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया. वहीं पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाश पर फायर किया. जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी. फिलहाल बदमाश का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.
घटना के बाद एसपी बागपत अभिषेक सिंह मौके पर पहुंचे और पुलिस से बदमाशों के बारे में जानकारी ली. एनकाउंटर के बाद बदमाश के साथी की तालाश में पुलिस ने जंगल में काम्बिंग अभियान भी चलाया. मुठभेड़ में घायल बदमाश का नाम शान है, जो सिंघावली अहीर थाना का टॉप टेन अपराधी है. बदमाश बिलोचपुरा गांव का रहने वाला है. जिसने तस्करी, चोरी सहित 16 वारदातों को अंजाम दिया था.