वाराणसी: उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति राज्यमंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने जिलाधिकारी से कोविड के मरीजों को सहजता के साथ चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने एवं किसी भी प्रकार की परेशानी से बचने के लिए कोविड के प्रमुख अस्पतालों पर हेल्पडेस्क शुरू करने को कहा है.
24 घंटे मौजूद रहेंगे कर्मचारी
मंत्री नीलकंठ तिवारी ने कहा कि हेल्पडेस्क पर चिकित्सा, प्रशासन एवं पुलिस के लोग 24 घंटे मौजूद रहेंगे, जिससे अस्पतालों में चिकित्सा सुविधा के लिए पहुंचने वाले कोविड मरीजों को उनकी आवश्यकता अनुसार तत्काल चिकित्सा उपलब्ध हो सके.
पढ़ें: कोरोना संकट के प्रबंधन को लेकर दो दिवसीय वेबिनार का आयोजन
एम्बुलेंस भी रहेगी मौजूद
मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने यह भी कहा है कि इन हेल्पडेस्क पर एंबुलेंस की सुविधा भी मुहैया कराई जाए. इससे दूसरे अस्पतालों को रेफर होने वाले मरीजों को तत्काल एंबुलेंस मिल सके और बिना देर किए मरीज को चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सके. उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि कोरोना के इस महामारी में पीड़ित लोगों को हरसंभव सहयोग एवं मदद पहुंचाना सभी का उद्देश्य होना चाहिए.