ETV Bharat / state

सीएम सिटी में खुला रेंज का पहला साइबर क्राइम थाना, स्पेशल टीम रखेगी अपराधियों पर नजर

author img

By

Published : Jun 23, 2020, 7:32 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में मंगलवार को साइबर क्राइम के मामले को सुलझाने के लिए साइबर थाना खोला गया. इस थाने को थाना एडवांस सॉफ्टवेयर और एक्सपर्ट टेक्निकल स्टाफ के जरिए कंट्रोल किया जाएगा.

साइबर क्राइम थाना.
साइबर क्राइम थाना.

गोरखपुर: बदलते वक्त में साइबर अपराध सबसे बड़ी समस्या के रूप में उभरा है. अब साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए गोरखपुर रेंज में पहला साइबर थाना खोला गया है. इस थाने के लिए पूरी तरह से एक अलग टीम तैयार की गई है. रेंज में साइबर क्राइम के मामले सुलझाने और अपराधियों की धर-पकड़ में अब सुविधा होगी. साइबर थाने का उद्घाटन डीआईजी रेंज राजेश डी मोदक राव ने किया. थाना एडवांस सॉफ्टवेयर और एक्सपर्ट टेक्निकल स्टाफ के जरिए कंट्रोल किया जाएगा.

डीआईजी रेंज राजेश डी मोदक राव ने बताया कि साइबर क्राइम थाना गोरखपुर पुलिस लाइन में महिला थाना के सामने खोला गया है. ऑनलाइन ठगी, बैंकों से धोखाधड़ी, एटीएम पिन पूछकर फ्रॉड करना, फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्ट्राग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी जैसे अपराधों से निपटने के लिए गोरखपुर के पुलिस लाइन में साइबर क्राइम थाने का शुभारंभ किया गया है. यह रेंज का पहला थाना है, जिसमें गोरखपुर समेत देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर में हुए साइबर क्राइम की मॉनिटरिंग की जाएगी.

इसके अलावा इस थाने में ही मंडल भर में हुए साइबर क्राइम की एफआईआर भी दर्ज कराई जा सकेगी. रेंज के सभी जिलों में जो साइबर क्राइम के मामले आते हैं, उनके अलग-अलग जगहों पर निस्तारण में दिक्कत होती रही है. प्रदेश के सभी रेंज के मुख्यालयों पर साइबर क्राइम के थाने खुले हैं, जो भी संबंधित जिलों से होंगे, वे सब यहां आएंगे. इसके अलावा जो भी साइबर अपराध हैं, उनकी एफआईआर भी यहीं दर्ज होगी. इसके साथ ही सीसीटीएनएस के नेटवर्क को जोड़ लेंगे. इसमें थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन अब सब कुछ यहीं से होगा और इसकी इन्वेस्टिगेशन भी यहीं से होगी.

इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सुनील गुप्ता, पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. कौस्तुभ, पुलिस अधीक्षक क्राइम अशोक कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय सहित प्रभारी निरीक्षक साइबर अपराध थाना गोरखपुर विवेक मिश्रा, उप निरीक्षक साइबर अपराध थाना गोरखपुर उपेंद्र कुमार सिंह मौजूद रहे.

गोरखपुर: बदलते वक्त में साइबर अपराध सबसे बड़ी समस्या के रूप में उभरा है. अब साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए गोरखपुर रेंज में पहला साइबर थाना खोला गया है. इस थाने के लिए पूरी तरह से एक अलग टीम तैयार की गई है. रेंज में साइबर क्राइम के मामले सुलझाने और अपराधियों की धर-पकड़ में अब सुविधा होगी. साइबर थाने का उद्घाटन डीआईजी रेंज राजेश डी मोदक राव ने किया. थाना एडवांस सॉफ्टवेयर और एक्सपर्ट टेक्निकल स्टाफ के जरिए कंट्रोल किया जाएगा.

डीआईजी रेंज राजेश डी मोदक राव ने बताया कि साइबर क्राइम थाना गोरखपुर पुलिस लाइन में महिला थाना के सामने खोला गया है. ऑनलाइन ठगी, बैंकों से धोखाधड़ी, एटीएम पिन पूछकर फ्रॉड करना, फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्ट्राग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी जैसे अपराधों से निपटने के लिए गोरखपुर के पुलिस लाइन में साइबर क्राइम थाने का शुभारंभ किया गया है. यह रेंज का पहला थाना है, जिसमें गोरखपुर समेत देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर में हुए साइबर क्राइम की मॉनिटरिंग की जाएगी.

इसके अलावा इस थाने में ही मंडल भर में हुए साइबर क्राइम की एफआईआर भी दर्ज कराई जा सकेगी. रेंज के सभी जिलों में जो साइबर क्राइम के मामले आते हैं, उनके अलग-अलग जगहों पर निस्तारण में दिक्कत होती रही है. प्रदेश के सभी रेंज के मुख्यालयों पर साइबर क्राइम के थाने खुले हैं, जो भी संबंधित जिलों से होंगे, वे सब यहां आएंगे. इसके अलावा जो भी साइबर अपराध हैं, उनकी एफआईआर भी यहीं दर्ज होगी. इसके साथ ही सीसीटीएनएस के नेटवर्क को जोड़ लेंगे. इसमें थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन अब सब कुछ यहीं से होगा और इसकी इन्वेस्टिगेशन भी यहीं से होगी.

इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सुनील गुप्ता, पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. कौस्तुभ, पुलिस अधीक्षक क्राइम अशोक कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय सहित प्रभारी निरीक्षक साइबर अपराध थाना गोरखपुर विवेक मिश्रा, उप निरीक्षक साइबर अपराध थाना गोरखपुर उपेंद्र कुमार सिंह मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.