गोरखपुर: कोरोना ने गोरखपुर में भी रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. आलम यह है कि इसके शिकार अब सिर्फ बूढ़े ही नहीं नौजवान भी हो रहे हैं. महज 6 घंटे में 35 साल के बीजेपी के एक युवा नेता ने मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मौत के बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जिसके बाद परिवार से लेकर बीजेपी संगठन में कोहराम मच गया. वहीं मृतक के संपर्क में आने वाले लोग और घर के सदस्य क्वारंटाइन कर दिए गए हैं. उनका सैंपल भी जांच के लिए ले लिया गया है.
शहर के खजांची चौक निवासी भाजपा नेता नगर मंडल के मंत्री थे. उन्हें बुखार के साथ सांस लेने में तकलीफ शुरू हुई तो इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भेज दिया गया. इस बीच उनकी सांस की दिक्कत को देखते हुए कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया. लेकिन 6 घंटे में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. मृतक भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता थे और वार्ड नंबर 37 के पार्षद आलोक सिंह बिसेन के अभिन्न मित्र थे, जो इस दौरान पार्षद के साथ कई धार्मिक यात्राओं पर भी समय बिताए थे. कोरोना संक्रमित शख्स की मौत के बाद पार्षद को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है और उनका नमूना जांच के लिए लिया गया है.
पार्षद ने बताया कि धीरज के साथ वह अभी हाल में मारकंडेय महादेव का दर्शन करने गए थे. हालांकि मृतक मधुमेह से भी पीड़ित थे. मृतक के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं, जिनकी उम्र 3 और 6 साल की है. भाजपा के इस युवा नेता की मौत से संगठन के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई. पार्टी के विधायक विपिन सिंह, डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल और सांसद रवि किशन ने भी एक युवा साथी को खोने पर गहरा दुख व्यक्त किया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी अपील की कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शहरवासी हर हाल में जरूरी उपाय को अपनाते रहें.