वाराणसी: वैश्विक महामारी कोरोना ने बहुत ही तेजी से पूरे देश को अपने संक्रमण का शिकार बना लिया है. ऐसे में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय के पास बीएचयू के छात्रों और निजी संस्था द्वारा मिलकर मरीज के परिजनों को सुबह शाम काढ़ा वितरित किया जाएगा. ताकि उनकी इम्यूनिटी पावर बनी रहे और इस वैश्विक महामारी के दौर में वह अपने मरीज का इलाज कराने में सक्षम रहें.
परिजनों को मिलेगा आयुष काढ़ा
वाराणसी के सेवाज्ञ संस्थानम काशी द्वारा सर सुन्दर लाल चिकित्सालय काशी हिन्दू विश्विद्यालय में आयुर्वेदिक काढ़ा का वितरण प्रारंभ हुआ. यह काढ़ा आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अनुशंसित है. जो प्रतिदिन प्रातः 9 से 11 एवं सायं 5:30 से 7:30 तक परिसर में वितरित होगा.
कोरोना के खात्मे तक बंटेगा काढ़ा
महानगर समन्वयक वरुण पाण्डेय ने कहा कि यह निर्णय पीड़ित व्यक्ति के परिजनों की प्रारंभिक रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए लिए गया है, क्योकि भोजन वितरण के दौरान हमने पाया परिजन स्वयं की सुरक्षा करने में असमर्थ हैं. उनके पास वर्तमान समय में सुविधाओं का आभाव है. आज कोरोना की स्थिति किसी से छुपी नहीं है ऐसे में हमारा दायित्व है कि परिजनों को अपना परिवार मानकर उनकी सेवा की जाए. इसलिए प्रत्येक परिजनों को आयुष काढा वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है. यह सेवा कार्य कोरोना जैसी भयावह महामारी से आमजन को मुक्ति मिलने तक अनवरत चलता रहेगा.