मऊ: जनपद में कोरोना को लेकर शनिवार को बड़ी खबर आयी है. एक साथ 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें अग्निशमन के 3 जवान भी शामिल हैं. एक मरीज की रिपोर्ट आने से पूर्व ही मौत हो चुकी है.
जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी सतीश चंद्र सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में संयुक्त रूप से बताया कि आज 290 रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें से 10 लोग पॉजिटिव पाए गए. हालांकि उन दस में से एक व्यक्ति की रिपोर्ट आने से पूर्व ही मौत हो चुकी है.
इनमें तीन अग्निशमन पुलिस के जवान भी शामिल हैं. पॉजिटिव पाए जाने वालों में चिरैयाकोट, बिग्रहपुर, वलीदपुर व हरिनासाथ गांव के एक-एक लोग, हट्ठीमदारी के दो व अग्निशमन पुलिसकर्मी तीन जवान शामिल हैं. खिरीबाग मोहल्ले के निवासी व्यक्ति की वाराणसी बीएचयू में इलाज के दौरान मौत हो गई.
जनपद मऊ से जांच के लिए कुल 3650 सैंपल भेजे गए, जिनमें से कुल 3428 रिपोर्ट प्राप्त हुई. नेगेटिव रिपोर्ट 3556 और पॉजिटिव कुल 78 पाए गए थे, जिनमें से 57 इलाज के दौरान पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. फिलहाल कोरोना पॉजिटिव के 19 एक्टिव मामले हैं. ये मरीज कोविड एल-1 हॉस्पिटल में भर्ती हैं.