सुलतानपुर: जिले में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करने वाले समाजसेवी दिवंगत पंडित राम किशोर त्रिपाठी को भू-माफिया कहे जाने पर युवाओं में उबाल है. कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर प्रदर्शनकारी युवाओं ने नगर पालिका चेयरमैन बबीता जायसवाल और उनके पति अजय जयसवाल का पुतला दहन किया और नारे लगाए.
शिक्षा के क्षेत्र में राम किशोर त्रिपाठी का रहा नाम
दरअसल, बुधवार को नगर पालिका चेयरमैन बबीता जायसवाल और उनके पति अजीत जायसवाल ने राम किशोर त्रिपाठी पर टिप्पणी की थी. इसको लेकर छात्रों में रोष है. छात्रों का कहना है कि दिवंगत पंडित राम किशोर त्रिपाठी शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति रहे हैं. उन्होंने गणपत सहाय महाविद्यालय, संत तुलसीदास डिग्री कॉलेज, राधा रानी डिग्री कॉलेज समेत अनेक शिक्षण संस्थानों की स्थापना की और गरीब, असहाय, निराश्रित बच्चों के शिक्षण के लिए अभूतपूर्व कार्य किया.
प्रशासन करे सख्त कार्रवाई
प्रदर्शनकारी ऋषभ मिश्रा का कहना है कि नगर पालिका चेयरमैन बबीता जायसवाल और उनके पति अजय जयसवाल की तरफ से राम किशोर त्रिपाठी पर टिप्पणी की गई है, जिसे लेकर हम लोग प्रदर्शन करने आए हैं. हम प्रशासन से मांग करते हैं कि इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. प्रदर्शन करने वालों में ऋषभ मिश्रा, हर्षित मिश्रा, अश्विनी पाठक, विनोद पांडे, आशुतोष पाठक, आशुतोष पांडे, निखिल तिवारी, विपिन मिश्रा, सतय प्रकाश पांडे आदि मौजूद रहे.
समाजसेवी को भू-माफिया कहने पर भड़के युवा, चेयरमैन का फूंका पुतला - sultanpur collectorate youth protest
सुलतानपुर में समाजसेवी पंडित राम किशोर त्रिपाठी को भू-माफिया कहने पर युवा सड़कों पर आ गए और विरोध प्रदर्शन किया. युवाओं का कहना है कि हम प्रशासन से मांग करते हैं कि समाजसेवी पंडित किशोर त्रिपाठी के खिलाफ टिप्पणी करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
सुलतानपुर: जिले में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करने वाले समाजसेवी दिवंगत पंडित राम किशोर त्रिपाठी को भू-माफिया कहे जाने पर युवाओं में उबाल है. कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर प्रदर्शनकारी युवाओं ने नगर पालिका चेयरमैन बबीता जायसवाल और उनके पति अजय जयसवाल का पुतला दहन किया और नारे लगाए.
शिक्षा के क्षेत्र में राम किशोर त्रिपाठी का रहा नाम
दरअसल, बुधवार को नगर पालिका चेयरमैन बबीता जायसवाल और उनके पति अजीत जायसवाल ने राम किशोर त्रिपाठी पर टिप्पणी की थी. इसको लेकर छात्रों में रोष है. छात्रों का कहना है कि दिवंगत पंडित राम किशोर त्रिपाठी शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति रहे हैं. उन्होंने गणपत सहाय महाविद्यालय, संत तुलसीदास डिग्री कॉलेज, राधा रानी डिग्री कॉलेज समेत अनेक शिक्षण संस्थानों की स्थापना की और गरीब, असहाय, निराश्रित बच्चों के शिक्षण के लिए अभूतपूर्व कार्य किया.
प्रशासन करे सख्त कार्रवाई
प्रदर्शनकारी ऋषभ मिश्रा का कहना है कि नगर पालिका चेयरमैन बबीता जायसवाल और उनके पति अजय जयसवाल की तरफ से राम किशोर त्रिपाठी पर टिप्पणी की गई है, जिसे लेकर हम लोग प्रदर्शन करने आए हैं. हम प्रशासन से मांग करते हैं कि इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. प्रदर्शन करने वालों में ऋषभ मिश्रा, हर्षित मिश्रा, अश्विनी पाठक, विनोद पांडे, आशुतोष पाठक, आशुतोष पांडे, निखिल तिवारी, विपिन मिश्रा, सतय प्रकाश पांडे आदि मौजूद रहे.