ETV Bharat / state

रेलवे ट्रैक पर युवक की सिर कटी लाश मिलने से मचा हड़कंप

सुलतानपुर में अयोध्या-प्रयागराज रेलवे ट्रैक पर युवक की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
कूरेभार थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 11:48 AM IST

सुलतानपुरः कूरेभार थाना क्षेत्र के अंतर्गत अयोध्या-प्रयागराज रेलवे ट्रैक पर शनिवार सुबह युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. उसका सिर शरीर से अलग था. बताया जा रहा है कि बीते रोज युवक घर से मैच खेलने जाने को बोलकर निकला था. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की पड़ताल शुरू कर दी है.

कूरेभार थाना क्षेत्र के पनभरिया गांव के पास पास रेलवे ट्रैक पर युवक की सिर कटी लाश मिली है. स्थानीय लोगों ने लाश को देखा, तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. शव की शिनाख्त शुरू कराई, तो कुछ देर बाद मृतक युवक की पहचान सरैया मझौवा गांव निवासी मोहम्मद आरिफ (20) पुत्र सानुल्ला के रूप में हुई है.

मृतक के परिजनों ने बताया कि आरिफ शुक्रवार की नमाज के बाद मैच खेलने के लिये घर से निकला था और जब वो देर तक नहीं लौटा, तो हमने तलाश शुरू की. इसके बाद भी उसका कुछ पता नहीं लग सका था. मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था. वहीं, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि शुरुआती दौर की जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

पढ़ेंः कोचिंग गई छात्रा का रेलवे ट्रैक के किनारे मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

सुलतानपुरः कूरेभार थाना क्षेत्र के अंतर्गत अयोध्या-प्रयागराज रेलवे ट्रैक पर शनिवार सुबह युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. उसका सिर शरीर से अलग था. बताया जा रहा है कि बीते रोज युवक घर से मैच खेलने जाने को बोलकर निकला था. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की पड़ताल शुरू कर दी है.

कूरेभार थाना क्षेत्र के पनभरिया गांव के पास पास रेलवे ट्रैक पर युवक की सिर कटी लाश मिली है. स्थानीय लोगों ने लाश को देखा, तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. शव की शिनाख्त शुरू कराई, तो कुछ देर बाद मृतक युवक की पहचान सरैया मझौवा गांव निवासी मोहम्मद आरिफ (20) पुत्र सानुल्ला के रूप में हुई है.

मृतक के परिजनों ने बताया कि आरिफ शुक्रवार की नमाज के बाद मैच खेलने के लिये घर से निकला था और जब वो देर तक नहीं लौटा, तो हमने तलाश शुरू की. इसके बाद भी उसका कुछ पता नहीं लग सका था. मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था. वहीं, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि शुरुआती दौर की जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

पढ़ेंः कोचिंग गई छात्रा का रेलवे ट्रैक के किनारे मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.