सुलतानपुर: बड़ी बहन की शादी के दिन छोटी बहन ने मरुधर एक्सप्रेस के सामने कूदकर अपनी जान दे दी. घटना से पीड़ित दलित परिवार समेत गांव में हड़कंप मच गया है. मामले में पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. लोगों का कहना है कि युवती के घरवाले उसकी झाड़-फूंक करवा रहे थे. हालांकि, परिजनों ने कुछ भी बोलने से इनकार किया है.
सुल्तानपुर जिले के चांदा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आनापुर नारायणगंज गांव के पकड़ी खुर्द में दलित साहबदीन परिवार के साथ रहते हैं. उनकी तीन बेटियां शकुंतला, मोनू और करिश्मा हैं. बड़ी बेटी शकुंतला की आज यानी बुधवार को बारात आनी थी. लेकिन शादी से पहले ही छोटी बेटी ने लखनऊ वाराणसी रेल खंड पर सुबह सुल्तानपुर से वाराणसी की तरफ जा रही मरुधर एक्सप्रेस के आगे कूदकर जान दे दी.
यह भी पढ़े-कोर्ट ने 34 साल बाद सुनाया फैसला, दो दोषियों को तीन-तीन वर्ष का कारावास
शादी की तैयारियां के बीच बेटी के खुदकुशी करने से घर में कोहराम मच गया. लोगों का कहना है कि मोनू के घरवाले उसकी झाड़फूंक करा रहे थे. हालांकि, आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. स्टेशन मास्टर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. सूचना पाकर थानाध्यक्ष राम विशाल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत