सुलतानपुर: पति-पत्नी के झगड़े में पत्नी के भाई ने अपने जीजा को कई थप्पड़ जड़ दिए, जिससे नाराज होकर जीजा ने पत्नी के भाई की शूटरों के जरिए नृशंस हत्या करा दी. हत्या कराने के 4 महीने बाद आरोपी फरार हो गया. आरोपी पर पुलिस ने 25,000 का इनाम घोषित कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला. गिरफ्तारी के बाद अब आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें पूरा मामला
अभियुक्त रामअचल पत्नी अनीता के साथ रह रहा था. इसी बीच एक दिन पति-पत्नी के बीच मारपीट की घटना हुई, जिससे नाराज होकर साले बलजीत ने जीजा को कई थप्पड़ जड़े दिए. इस मामले के बाद जीजा ने अपमानित महसूस किया और उन्होंने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर साले की हत्या का षड्यंत्र रच डाला. हत्या की एवज में 22,000 रुपये नकद दिए गए. बचे हुए पैसे घटना के बाद देने का वादा किया गया. युवक को शराब पिलाने के बहाने बांके से मारकर उसकी हत्या कर दी गई.
काफी दिन से इसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे. यह फरार चल रहा था. इस पर 25,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. लंभुआ पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने उसे पकड़ने में सफलता हासिल की है. रिश्ते में मृतक इसकी पत्नी का भाई लगता था. आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
- शिवराज, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण