सुलतानपुर: जिले में एक महिला ने गोमती नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. उसका शव नगर कोतवाली से दूसरे थाना क्षेत्र गोसाईगंज में बरामद किया गया है. महिला की पहचान अमेठी जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र निवासी के रूप में सामने आई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला सुलतानपुर जिला मुख्यालय के गोला घाट पुल से जुड़ा हुआ है. यहां एक अर्ध विक्षिप्त स्थिति में महिला गोमती नदी के पुल पर आई. स्थानीय लोगों के मुताबिक वह टहल रही थी. देर शाम महिला ने गोमती नदी में छलांग लगा दी, जब तक लोग मदद के लिए दौड़ते, महिला नदी में डूब चुकी थी. नगर कोतवाली पुलिस मौके पर है.
कोतवाल ओमवीर सिंह की मदद से शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. मौके पर महिला के चप्पल पाए गए हैं. उधर गोताखोरों की मदद से महिला की तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं. जाल डालकर भी शव को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा था. गोसाईगंज थाना क्षेत्र में महिला का शव बरामद किया गया है, जिसकी पहचान कृष्णा देवी पत्नी राजाराम गुप्ता निवासी आम कोल थाना मुंशीगंज के रूप में सामने आई है.
थानाध्यक्ष गोसाईगंज हरिराम यादव के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की सूचना परिजनों को दी गई है, जिसके बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है. अमेठी की महिला के सुलतानपुर आकर गोमती नदी में आत्महत्या करने का विषय अभी भी रहस्य बना हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस का कहना है कि हम जल्द इस नतीजे पर भी पहुंच जाएंगे. रहस्य बरकरार होने से हत्या के लिए प्रेरित किए जाने की संभावना भी जताई जा रही है.