सुलतानपुर: लिव-इन के तहत रहने वाले दंपति मनमुटाव होने पर एक दूसरे पर फर्जी आरोप लगाने लगे हैं. ताजा मामला हलियापुर थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. वहीं एसपी ने पूरे मामले को संज्ञान में लेकर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.
मामला हलियापुर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, जहां युवती लिव इन में अपने पार्टनर के साथ रहती थी. बाद में युवक पक्ष की तरफ से युवती को छोड़ दिया गया, जिस पर युवती एसपी कार्यालय पहुंचकर युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. साथ ही मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
एसपी शिवहरी मीणा ने बताया कि दंपति लिव इन में रहते थे. इस दौरान दोनों में मनमुटाव के बाद अलगाव होने की बात सामने आई. वहीं युवती का यह भी कहना है कि समझौता होने की दशा में वह अपने पार्टनर के साथ दोबारा रह सकती है.
इसे भी पढ़ें- सुलतानपुर: शांतिपूर्ण ढंग से सत्याग्रह कर रहे लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ FIR