सुलतानपुर: सांसद मेनका गांधी ने भारतीय जनता पार्टी के खेमे का एमएलसी आने को अपनी लालच बताया. उन्होंने कहा कि एक साल की MLC की निधि हमारे पास आएगी और हम क्षेत्र में अधिक विकास कार्य करा पाएंगे. भाजपा के पाले में लंबे समय बाद एमएलसी आने से सरकार को मज़बूती मिलेगी.
मतदान के लिए सुलतानपुर में 15 और अमेठी में 13 मतदान केंद्र बनाए गए थे. कुल 28 मतदान केंद्र पर मतदान हुआ. सुलतानपुर में 2220 और अमेठी में 1675 मतदाता हैं. मतदान के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्रा और जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कई मतदान केंद्रों पर व्यवस्था का जायजा लिया. सुलतानपुर सांसद मेनका गांधी शनिवार को दोपहर में दिल्ली से पहुंची थीं. उन्होंने विधायक विनोद सिंह के साथ अपना वोट डाला.
ये भी पढ़ें- गोरखनाथ मंदिर हमले की जांच कर सकती है NIA, जल्द करेगी आरोपी मुर्तजा से पूछताछ
सुलतानपुर सांसद मेनका गांधी ने कहा कि भाजपा का एमएलसी जीतने पर सरकार और मज़बूत होगी. मैं खुश हूं कि भारतीय जनता पार्टी को एक एमएलसी मिलने जा रहा है. एमएलसी को विधायक निधि के रूप में साल में जो निधि मिलती हैं, उसे हम क्षेत्र के विकास के लिए खर्च करेंगे. यह मेरा लालच है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप