ETV Bharat / state

सुलतानपुर : नगर पालिका ने लगाया पानी पर पहरा - ताले में बंद वाटर कूलर

सुलतानपुर नगर पालिका में लगे वाटर कूलर में ताला लगा दिया गया है, जिससे यहां आने वाले फरियादी और कर्मचारी प्यासे तड़पने को मजबूर हैं. लोगों का कहना है कि अगर वाटर कूलर का ताला खुल जाए तो उनको पीने का पानी मिल जाए.

ताले में बंद नगर पालिका का वाटर कूलर
author img

By

Published : May 22, 2019, 10:30 AM IST

सुलतानपुर: जिले में नगर पालिका प्रशासन ने कार्यालय के अंदर लगे वाटर कूलर में ताला लगा दिया है, जिससे फरियादी और कर्मचारी प्यासे तड़पने को मजबूर हैं. प्यास बुझाने के लिए लोग जब वाटर कूलर के पास जाते हैं तो ताला लगा देखकर वापस आ जाते हैं. लोगों का कहना है कि अगर ताला खुल जाए तो इस भीषण गर्मी में वह प्यासे न रहें.

जानकारी देते नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी रविंद्र कुमार.

जानें क्या है मामला

  • उत्तर प्रदेश में गर्मी चरम सीमा पर है. गर्मी से आमजन से लेकर पशु-पक्षी तक परेशान हैं.
  • एक तरफ जहां लोग भीषण गर्मी में कोई प्यासा न रहे इसके लिए जगह-जगह प्याऊ लगवाते हैं. वहीं सुलतानपुर जिले की नगर पालिका में लगे वाटर कूलर को ताले में बंद कर दिया गया है.
  • वाटर कूलर के ताले में बंद होने की वजह से पालिका के कर्मचारी और फरियादी प्यासे रहने को मजबूर हैं.
  • लोग तब वाटर कूलर के पास जाते हैं तो ताला बंद देखकर उनका गला और सूख जाता है.
  • लोगों का कहना है कि अगर ताला खुल जाए तो वह लोग कम से कम प्यासे तो न रहें.

पूर्व चेयरमैन ने लगावाया था यह वाटर कूलर

  • नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल की मौजूदगी में वाटर कूलर लगाया गया था.
  • इसका उद्देश्य पालिका कर्मचारियों, फरियादियों और यहां से गुजरने वाले नागरिकों को शुद्ध और ठंडा पानी मुहैया कराना था.
  • वहीं नगर पालिका प्रशासन ने वाटर कूलर में ताला बंद करके पानी पर पहरा लगा दिया है, जिससे किसी भी प्यासे को पानी न मिल सके.
  • नगर पालिका की तरफ से गर्मी से पहले पेयजल की व्यवस्था जिले के प्रमुख चौराहों पर की जाती है.
  • हालांकि जिले के सभी प्रमुख चौराहों पर इसकी अनुपस्थिति देखने को मिल रही है.

यह बेहद ही निंदनीय कृत्य है. वाटर कूलर में जिसने भी ताला लगवाया है, उसने गलत काम किया है. मामला संज्ञान में आते ही वाटर कूलर में लगे ताले को खुलवा दिया गया है. गर्मी में पेयजल की सबको आवश्यकता होती है. पानी पिलाना पुण्य का काम है.

-रविंद्र कुमार, अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका

सुलतानपुर: जिले में नगर पालिका प्रशासन ने कार्यालय के अंदर लगे वाटर कूलर में ताला लगा दिया है, जिससे फरियादी और कर्मचारी प्यासे तड़पने को मजबूर हैं. प्यास बुझाने के लिए लोग जब वाटर कूलर के पास जाते हैं तो ताला लगा देखकर वापस आ जाते हैं. लोगों का कहना है कि अगर ताला खुल जाए तो इस भीषण गर्मी में वह प्यासे न रहें.

जानकारी देते नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी रविंद्र कुमार.

जानें क्या है मामला

  • उत्तर प्रदेश में गर्मी चरम सीमा पर है. गर्मी से आमजन से लेकर पशु-पक्षी तक परेशान हैं.
  • एक तरफ जहां लोग भीषण गर्मी में कोई प्यासा न रहे इसके लिए जगह-जगह प्याऊ लगवाते हैं. वहीं सुलतानपुर जिले की नगर पालिका में लगे वाटर कूलर को ताले में बंद कर दिया गया है.
  • वाटर कूलर के ताले में बंद होने की वजह से पालिका के कर्मचारी और फरियादी प्यासे रहने को मजबूर हैं.
  • लोग तब वाटर कूलर के पास जाते हैं तो ताला बंद देखकर उनका गला और सूख जाता है.
  • लोगों का कहना है कि अगर ताला खुल जाए तो वह लोग कम से कम प्यासे तो न रहें.

पूर्व चेयरमैन ने लगावाया था यह वाटर कूलर

  • नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल की मौजूदगी में वाटर कूलर लगाया गया था.
  • इसका उद्देश्य पालिका कर्मचारियों, फरियादियों और यहां से गुजरने वाले नागरिकों को शुद्ध और ठंडा पानी मुहैया कराना था.
  • वहीं नगर पालिका प्रशासन ने वाटर कूलर में ताला बंद करके पानी पर पहरा लगा दिया है, जिससे किसी भी प्यासे को पानी न मिल सके.
  • नगर पालिका की तरफ से गर्मी से पहले पेयजल की व्यवस्था जिले के प्रमुख चौराहों पर की जाती है.
  • हालांकि जिले के सभी प्रमुख चौराहों पर इसकी अनुपस्थिति देखने को मिल रही है.

यह बेहद ही निंदनीय कृत्य है. वाटर कूलर में जिसने भी ताला लगवाया है, उसने गलत काम किया है. मामला संज्ञान में आते ही वाटर कूलर में लगे ताले को खुलवा दिया गया है. गर्मी में पेयजल की सबको आवश्यकता होती है. पानी पिलाना पुण्य का काम है.

-रविंद्र कुमार, अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका

Intro:exclusive story
-------------------
शीर्षक : ....यह कैसी नगर पालिका जहां पानी पर लगता है पहरा।



सुलतानपुर : जेठ की भीषण तपती दुपहरी में लोग प्याऊ लगवाते हैं। पानी पिलाना बेहद पुण्य दायक कार्य माना जाता है। इस लिहाज से लोग घड़ा रखते हैं। कर्मचारी तैनात करते हैं, राहगीरों को जल पिलाकर उन की प्यास बुझाई जाती है । लेकिन सुल्तानपुर का नगर पालिका प्रशासन का अंदाज ही जुदा है। यहां सामान्य लोग और कर्मचारियों के लिए लगे वाटर कूलर में ताला लगा दिया गया है। यानी चेयरमैन और सभासदों की मौजूदगी में पानी पर पहरा बैठा दिया गया है।


Body:सुल्तानपुर नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल की मौजूदगी में नगर पालिका में वाटर कूलर लगाया गया था। जिससे कर्मचारी आने वाले फरियादी और यहां से गुजरने वाले नागरिकों को शुद्ध और ठंडा पानी मुहैया हो सके। एक्वागार्ड जैसे वाटर फिल्टर की भी व्यवस्था की गई थी। दिन बीतने के साथ तकनीकी संसाधन बढ़ते गए लोग रोड पर अपनी दुकानों के सामने प्याऊ लगवाने लगे। लेकिन नगर पालिका प्रशासन का यह अंदाज लोगों के गले नहीं उतर रहा है। जहां वाटर कूलर पर लोहे की जारी लगाकर ताला लगा दिया गया है। यानी पानी पर पहरा बैठा दिया गया है। पेयजल पर इतना सस्ता शिकंजा कसने से लोग परेशान हो उठे हैं । जब ईटीवी भारत ने इस समस्या को उठाया और लोगों से बातचीत की तो लोग बरबस ही बोल पड़े। यह तो पानी पर पहरा है।


Conclusion:वॉइस ओवर : नगर पालिका की तरफ से गर्मी से पहले पेयजल व्यवस्था मुकम्मल की जाती है। लेकिन सभी प्रमुख चौराहों पर इस की अनुपस्थिति देखने को मिल रही है। जब नगर पालिका में लगे वाटर कूलर पर ही ताला जड़ दिया गया है तो इसके विस्तार और पेयजल व्यवस्था बेहतर करने की कवायद का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।


बाइट : नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी रविंद्र कुमार कहते हैं कि यह बेहद निंदनीय कृत्य है। जिसने भी ताला लगवाया है. वह गलत है। ताला खुलवाया जा रहा है । जांच में ऐसा मिलने पर कर्मचारियों से पूछताछ भी की गई।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.