सुलतानपुरः कब्रिस्तान की जमीन पर गोशाला बनाए जाने के विरोध में मंगलवार को ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों की मांग थी कि गोशाला का कार्य बंद कराया जाए.
- मामला तहसील सदर के सोर मऊ गांव से जुड़ा हुआ है.
- ग्रामीणों का आरोप है कि कब्रिस्तान की जमीन पर गोशाला बनाई जा रही है.
- शासन की तरफ से दिए गए निर्देश के अनुपालन में राजस्व विभाग ने भूमि का चिन्हांकन कर दिया है.
- जिला पंचायत की तरफ से इस गोशाला का निर्माण किए जाने की बात सामने आ रही है.
- ग्रामीणों का कहना है कि अगर गोशाला का निर्माण यहां कराया जाएगा, तो हम शव लेकर कहा जाएंगे.
गोशाला बनने से दाह संस्कार की समस्या उत्पन्न हो रही है. हम शवों को लेकर कहां जाएंगे, गोशाला यहां नहीं बननी चाहिए. हम इसका विरोध कर रहे हैं .
सरिता, ग्रामीणगोशाला बनने से हम लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. कब्रिस्तान स्थिर रहना चाहिए. हम अपने शवों के दाह संस्कार कहां करेंगे.
ममता, ग्रामीण