ETV Bharat / state

जानें सुलतानपुर में आखिर क्यों मैदान छोड़ भागे वरुण गांधी

बाहुबली विधायक चंद्रभद्र सिंह का विवादों से रिश्ता सा बन गया है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि सुबह मेनका गांधी से विवाद के कुछ देर बाद ही चंद्रभद्र के भाई ने वरुण गांधी को निशाना बनाते हुए नारेबाजी की. जिसके बाद बिना किसी प्रतिक्रिया के वरुण वहां से निकल गए.

नारेबाजी के बीच निकलते वरुण गांधी
author img

By

Published : May 12, 2019, 2:32 PM IST

सुलतानपुर : बाहुबली विधायक चंद्र भद्र सिंह के खिलाफ लड़ रही भारतीय जनता पार्टी की कैबिनेट मंत्री मेनका गांधी के पुत्र वरुण गांधी उनके स्थानीय गढ़ पहुंच गए. वरुण गांधी को देख बाहुबली विधायक के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी. वरुण गांधी सकते में आ गए और बिना वाहन को खड़ा किए बाजार से भाग खड़े हुए. वरुण गांधी के मैदान छोड़ भागने से भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में निराशा देखी जा रही है.

वरुण गांधी के काफिले के पास नारा लगाते सर्मथक
  • मामला इसौली विधानसभा क्षेत्र के सरांव ग्राम सभा का है, जहां वरूण गांधी मतदान की स्थिति जानने पहुंचे थे.
  • तभी बाहुबली विधायक चंद्रभद्र सिंह के छोटे भाई यशभद्र सिंह ने नारे लगाने शुरू कर दिए, जिससे वरुण गांधी संशय में पड़ गए.
  • विरोधी नारे सुनने के बाद वाहन खड़ा करने के बजाय वरुण वहां से चलते बने.

सुल्तानपुर में गठबंधन और भारतीय जनता पार्टी के बीच मतदान के दिन मुकाबला देखा जा रहा है. सुबह मेनका गांधी और चंद्रभद्र सिंह के बीच तू-तू मैं-मैं हुई. बहस के दौरान चंद्रभद्र सिंह अपने समर्थकों को लेकर मौके से हट गए और मेनका गांधी से हाथ जोड़कर माफी मांगी. इसके घंटे भर बाद वरुण गांधी के साथ यह मजाक हुआ. सोनू सिंह के समर्थकों की तरफ से जिंदाबाद के नारे लगाए जाने के बाद वरूण गांधी वहां से चले गए और चंद्रभद्र सिंह के समर्थक खुश हो गए.

सुलतानपुर : बाहुबली विधायक चंद्र भद्र सिंह के खिलाफ लड़ रही भारतीय जनता पार्टी की कैबिनेट मंत्री मेनका गांधी के पुत्र वरुण गांधी उनके स्थानीय गढ़ पहुंच गए. वरुण गांधी को देख बाहुबली विधायक के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी. वरुण गांधी सकते में आ गए और बिना वाहन को खड़ा किए बाजार से भाग खड़े हुए. वरुण गांधी के मैदान छोड़ भागने से भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में निराशा देखी जा रही है.

वरुण गांधी के काफिले के पास नारा लगाते सर्मथक
  • मामला इसौली विधानसभा क्षेत्र के सरांव ग्राम सभा का है, जहां वरूण गांधी मतदान की स्थिति जानने पहुंचे थे.
  • तभी बाहुबली विधायक चंद्रभद्र सिंह के छोटे भाई यशभद्र सिंह ने नारे लगाने शुरू कर दिए, जिससे वरुण गांधी संशय में पड़ गए.
  • विरोधी नारे सुनने के बाद वाहन खड़ा करने के बजाय वरुण वहां से चलते बने.

सुल्तानपुर में गठबंधन और भारतीय जनता पार्टी के बीच मतदान के दिन मुकाबला देखा जा रहा है. सुबह मेनका गांधी और चंद्रभद्र सिंह के बीच तू-तू मैं-मैं हुई. बहस के दौरान चंद्रभद्र सिंह अपने समर्थकों को लेकर मौके से हट गए और मेनका गांधी से हाथ जोड़कर माफी मांगी. इसके घंटे भर बाद वरुण गांधी के साथ यह मजाक हुआ. सोनू सिंह के समर्थकों की तरफ से जिंदाबाद के नारे लगाए जाने के बाद वरूण गांधी वहां से चले गए और चंद्रभद्र सिंह के समर्थक खुश हो गए.

Intro:शीर्षक : ......और जब मैदान छोड़ भागे वरुण गांधी।



खबर सुल्तानपुर से जहां बाहुबली विधायक चंद्र भद्र सिंह के खिलाफ लड़ रही भारतीय जनता पार्टी के कैबिनेट मंत्री मेनका गांधी के पुत्र वरुण गांधी उनके स्थानीय गढ़ पहुंच गए । वरुण गांधी को देख बाहुबली विधायक के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। वरुण गांधी सकते में आ गए और बिना वाहन को खड़ा किए बाजार से भाग खड़े हुए। वरुण गांधी के मैदान छोड़ भागने से भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में निराशा देखी जा रही है।


Body:मामला इसौली विधानसभा क्षेत्र के सरांव ग्राम सभा से जुड़ा हुआ है। पूर्व सांसद वरुण गांधी अपनी मां मेनका गांधी के मतदान की स्थिति जानने के लिए ग्राम पंचायत दोपहर करीब 12:30 बजे पहुंचे । जहां बाहुबली विधायक चंद्र भद्र सिंह के समर्थकों ने उनके छोटे भाई यश भद्र सिंह उर्फ मोनू सिंह के नारे लगाने शुरू कर दिए। जिंदाबाद के नारे सुन वरूण के होश फाख्ता हो गए। वाहन खड़ी करने के बजाय वरुण गांधी अपने समर्थकों के साथ मैदान छोड़ भाग खड़े हुए। जबकि वह कस्बे के लिए ही रवाना हुए थे। जहां बाहुबली के छोटे भाई यश भद्र सिंह के समर्थक नारे लगा रहे थे।


Conclusion:वॉइस ओवर : सुल्तानपुर में गठबंधन और भारतीय जनता पार्टी के बीच मतदान के दिन मुकाबला देखा जा रहा है। सुबह मेनका गांधी और चंद्र भद्र सिंह के बीच तू तू मैं मैं हुई । बहस के दौरान चंद्र भद्र सिंह अपने समर्थकों को लेकर मौके से हट गए और मेनका गांधी से हाथ जोड़कर माफी मांगी। इसके घंटे भर बाद वरुण गांधी के साथ यह मजाक हुआ। मोनू सिंह के समर्थकों की तरफ से जिंदाबाद के नारे लगाए जाने के बाद वे मैदान छोड़ भाग लिया और समर्थक खुश हो गए।

----------------
डेस्क प्रभारी के ध्यानार्थ


इस खबर का वीडियो मेल से भेजा गया है। कृपया देख लीजिए।
------------



आशुतोष मिश्रा , सुल्तानपुर, 94 15049 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.