सुलतानपुर : बाहुबली विधायक चंद्र भद्र सिंह के खिलाफ लड़ रही भारतीय जनता पार्टी की कैबिनेट मंत्री मेनका गांधी के पुत्र वरुण गांधी उनके स्थानीय गढ़ पहुंच गए. वरुण गांधी को देख बाहुबली विधायक के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी. वरुण गांधी सकते में आ गए और बिना वाहन को खड़ा किए बाजार से भाग खड़े हुए. वरुण गांधी के मैदान छोड़ भागने से भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में निराशा देखी जा रही है.
- मामला इसौली विधानसभा क्षेत्र के सरांव ग्राम सभा का है, जहां वरूण गांधी मतदान की स्थिति जानने पहुंचे थे.
- तभी बाहुबली विधायक चंद्रभद्र सिंह के छोटे भाई यशभद्र सिंह ने नारे लगाने शुरू कर दिए, जिससे वरुण गांधी संशय में पड़ गए.
- विरोधी नारे सुनने के बाद वाहन खड़ा करने के बजाय वरुण वहां से चलते बने.
सुल्तानपुर में गठबंधन और भारतीय जनता पार्टी के बीच मतदान के दिन मुकाबला देखा जा रहा है. सुबह मेनका गांधी और चंद्रभद्र सिंह के बीच तू-तू मैं-मैं हुई. बहस के दौरान चंद्रभद्र सिंह अपने समर्थकों को लेकर मौके से हट गए और मेनका गांधी से हाथ जोड़कर माफी मांगी. इसके घंटे भर बाद वरुण गांधी के साथ यह मजाक हुआ. सोनू सिंह के समर्थकों की तरफ से जिंदाबाद के नारे लगाए जाने के बाद वरूण गांधी वहां से चले गए और चंद्रभद्र सिंह के समर्थक खुश हो गए.