सुलतानपुर: जिले के प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह जिले के एक दिवसीय दौरे पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जिले के विकास के लिए 328 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया. यह पैसा मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, खेतों की सिंचाई और नलकूपों की मरम्मत पर खर्च होगा.
- प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की.
- बैठक में जिले के विकास के लिए 328 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि जिला योजना के तहत 328 करोड़ का बजट स्वीकृत कर दिया गया है. मैं यहां जिला योजना की बैठक में शामिल होने के लिए ही विशेष तौर पर आया हूं. यह बजट स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क समेत जिले की विकास योजनाओं के लिए उपयोग में लाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: DIOS पर कार्रवाई का आश्वासन देकर DM ने तुड़वाया शिक्षकों का अनशन