ETV Bharat / state

UP Assembly Election 2022: यहां जो जीता वही सिकंदर , जानिए क्यों खास हैं 'सुलतानपुर' की विधानसभा सीटें - UP Assembly Election 2022

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर महासंग्राम शुरू हो चुका है. सुलतानपुर जिले में भी चुनावी घमासान अब दिखने लगा है. 2017 में यहां की चार विधानसभा सीटों पर कमल खिला था. वहीं 2012 में पांचों सीटों पर काबिज होने वाली सपा को केवल एक सीट मिली थी. आइए जानें कि सुलतानपुर जिले में विधानसभा चुनाव 2022 (Assembly Election 2022) कैसा होगा? इस बार अखिलेश की साइकिल रफ्तार भरेगी या फिर बीजेपी का कमल खिलेगा. समझिए प्रदेश की राजनीति का पूरा गणित...

UP Assembly Election 2022
UP Assembly Election 2022
author img

By

Published : Sep 18, 2021, 10:39 AM IST

सुलतानपुर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (up assembly election 2022) को लेकर सुलतानपुर में रणभेरी बज चुकी है. केंद्रीय निर्वाचन आयोग के हाथ में कमान भले ही न आई हो, लेकिन दावेदार क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं. भाजपा (bjp) हो या समाजवादी पार्टी (sp) या फिर कांग्रेस (congress) और बसपा (bsp) सभी दल दावेदारों के चयन प्रक्रिया में जुट गए हैं. हालांकि जनता ने सुलतानपुर में विकास को चयन का आधार बनाने का फैसला किया है. नए दावेदारों के पुराने किरदार उनकी छवि का निर्धारण करेंगे. इस जिले में कुल 18,00, 474 मतदाता हैं, जो प्रत्याशियों और सुलतानपुर का भाग्य तय करते हैं. इनमें पुरुषों की संख्या 9,35,427 और महिलाओं का आंकड़ा 8,64,961 दर्ज किया गया है. इसके अलावा 86 ट्रांसजेंडर मतदाता भी हैं. हालांकि इन आंकड़ों में अभी फेरबदल की संभावना है, क्योंकि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर फिर से मतदाता गणना की जाएगी. बूथ लेवल अधिकारी और लेखपालों को नए वोटर जोड़ने, संशोधन और मृतकों के नाम हटाने के निर्देश दिए गए हैं. एक नजर डालिए सुलतानपुर के मानचित्र पर.

सुलतानपुर मैप.
सुलतानपुर मैप.

इस जिले में चुनावी टोटका भी चलता है. जानकार कहते हैं कि यहां की 2-3 सीटों (सदर और सुलतानपुर) पर जिस पार्टी का कब्जा होता है, वही पार्टी उत्तर प्रदेश में सरकार बनाती है. मतलब कि सुलतानपुर विधानसभा सीटों पर जो दल जीतता है, वही उत्तर प्रदेश का सिकंदर होता है. यहां 2012 में सपा ने पांचों सीटों पर जीत दर्ज कर अपनी सरकार बनाई थी. वहीं 2017 की बात करें, तो यहां बीजेपी ने चार सीटों पर कमल खिलाया और उत्तर प्रदेश में भारी मतों से जीत दर्ज कर अपनी सरकार बनाई. 2012 के चुनाव में अखिलेश के नेतृत्व में उतरी सपा ने यहां सभी पार्टियों का सूपड़ा साफ कर अपना झंडा गाड़ा था. अखिलेश यादव को यहां की जनता पर बहुत भरोसा था, यही वजह थी कि 2017 की मोदी लहर में भी अखिलेश यादव ने अपनी चुनावी रैली का आगाज इसी जिले से किया था.

2017 के विधानसभा नतीजों के अनुसार पांच में से चार विधानसभा सीटें भारतीय जनता पार्टी के पाले में आई थी. इस बार बीजेपी के प्रत्याशी विजयी हुए थे. वहीं इसौली विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी. इसौली से सपा के अबरार अहमद विधायक के रूप में चयनित किए गए थे. सुलतानपुर से सांसद मेनका गांधी बीते लोकसभा चुनाव में विजयी हुई थीं, जिन्होंने गठबंधन के निकटतम प्रत्याशी चंद्र भद्र सिंह (सोनू सिंह) को चुनाव में मात दी थी.

सुलतानपुर की विधानसभा सीटें.
सुलतानपुर की विधानसभा सीटें.


एक नजर में पांचों विधानसभा सीटें

विधानसभा सीट महिला मतदाता पुरुष मतदाता ट्रांसजेंडर मतदाताकुल मतदाता
इसौली विधानसभा 1871,68,549 1,83,100 313,51,680
सुलतानपुर विधानसभा 1881,80,0171,93,242 173,73,276
जयसिंहपुर सदर विधानसभा 1891,63,5051,76,55612 3,40,073
लंभुआ विधानसभा 1901,73,8041,87,545 193,61,368
कादीपुर विधानसभा क्षेत्र 1911,79,0861,94,98473,74,077

सुलतानपुर विधानसभा-188 (Sultanpur Assembly 188) में कुल मतदाताओं की संख्या 3,73,276 है, जिसमें 1,93,242 पुरुष मतदाता और 1,80,017 महिला मतदाता और 17 ट्रांसजेंडर हैं.

सुलतानपुर विधानसभा 188 विधायक.
सुलतानपुर विधानसभा 188 विधायक.

जयसिंहपुर सदर विधानसभा-189 (Sadar Vidhan Sabha 189) में कुल मतदाताओं की संख्या 3,40,073 है, जिसमें 1,76,556 पुरुष वोटर और 1,63,505 महिला वोटर हैं. यहां ट्रांसजेंडरों की संख्या 12 है.

जयसिंहपुर सदर विधानसभा 189 विधायक
जयसिंहपुर सदर विधानसभा 189 विधायक

लंभुआ विधानसभा-190 (Lambhua Assembly 190) में 3,61,368 कुल वोटर हैं, जिसमें से 1,87,545 पुरुष और 1,73,804 महिला मतदाता हैं. यहां ट्रांसजेंडर की संख्या 19 दर्ज की गई है.

लंभुआ विधानसभा 190 विधायक
लंभुआ विधानसभा 190 विधायक

कादीपुर विधानसभा क्षेत्र-191 (Kadipur Assembly Constituency 191) में 3,74,077 कुल मतदाताओं में से 1,94,984 पुरुष और 1,79,086 महिला मतदाता दर्ज हैं. इसमें ट्रांसजेंडरों की संख्या 7 है.

कादीपुर विधानसभा क्षेत्र 191 विधायक.
कादीपुर विधानसभा क्षेत्र 191 विधायक.

जिले की इसौली विधानसभा-187 (Isauli Assembly 187) पर नजर डालें, तो यहां 3,51680 कुल मतदाता हैं. इसमें 1,83,100 पुरुष और 1,68,549 महिला मतदाता हैं. ट्रांसजेंडरों की संख्या यहां सर्वाधिक 31 है.

इसौली विधानसभा 187 से सपा विधायक अबरार अहमद.
इसौली विधानसभा 187 से सपा विधायक अबरार अहमद.

अमेठी के 72 बूथ के लिए एक आंशिक विधानसभा क्षेत्र जगदीशपुर बनाया गया है. सुलतानपुर की पांच स्थाई और एक आंशिक जगदीशपुर को मिलाकर 6 विधानसभा क्षेत्र निर्वाचन कार्यालय की तरफ से नियत किए गए हैं.

'सुलतानपुर' एक नजर में...

2020 में सुलतानपुर की अनुमानित जनसंख्या43,99,340
2021 में पुरुषों की अनुमानित जनसंख्या22,18,239
2021 में महिलाओं की अनुमानित जनसंख्या2,181,101

2011 में सुलतानपुर की कुल आबादी37,97,117
पुरुषों की जनसंख्या1,914,586
महिलाओं की जनसंख्या1,882,531
क्षेत्र (प्रति वर्ग कि.मी.)4,436
घनत्व (प्रति वर्ग कि.मी.)856
लिंगानुपात983
बच्चों का लिंगानुपात 0-6 वर्ष922
कुल साक्षर22,39,902
साक्षर पुरुष13,00,248
साक्षर महिलाएं939,654
साक्षरता दर69.27%

धर्म के अनुसार आबादी

धर्मजनसंख्या (2011)प्रतिशत(अनुमानित)2021 की अनुमानित जनसंख्या
हिंदू3,119,59082.16%3,614,357
मुसलमान650,26117.13%753,392
ईसाई4,4530.12%5,159
सिख1,6290.04%1,887
बौद्ध9,9890.26%11,573
जैन4260.01%494
अघोषित10,4330.27%12,088
अन्य3360.01%389
कुल3,797,117100%4,399,340

मिशन 2022 के उम्मीदवार ?
2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सुलतानपुर विधानसभा में विधायक सूर्यभान सिंह के पुत्र रूपेश सिंह, नगर पालिका चेयरमैन बबीता जायसवाल के पति अजय जायसवाल, भाजपा नेता भावना सिंह, संत बक्स सिंह चुन्नू व पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल शामिल हैं. वहीं समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक अनूप संडा, पूर्व सांसद ताहिर खान, बाहुबली चंद्रभद्र सिंह सोनू के नाम सामने आ रहे हैं.

अगर बात करें इसौली विधानसभा से संभावित उम्मीदवार शिव कुमार सिंह, रामचंद्र सिंह, बजरंगी पांडे, संजय सिंह त्रिलोकचंदी माने जा रहे हैं, जबकि विपक्ष से प्रतिद्वंदी उम्मीदवार के रूप में बाहुबली यशभद्र सिंह (मोनू) का नाम सामने आ रहा है. वहीं अन्य उम्मीदवारों में शकील अहमद भी शामिल हैं. वहीं लंभुआ से भारतीय जनता पार्टी से बीजेपी विधायक देवमणि दुबे और विपक्ष से संतोष पांडे के बीच टक्कर की बात कही जा रही है. जयसिंहपुर में समाजवादी पार्टी से अरुण वर्मा और भारतीय जनता पार्टी से पूर्व विधायक अर्जुन सिंह के नाम बताए जा रहे हैं. कादीपुर से राजेश गौतम और विपक्ष से समाजवादी पार्टी के कई नाम सामने आ रहे हैं.

आपको बता दें कि 2017 विधानसभा चुनाव के पहले यहां पांच की पांचों सीटों पर सपा का कब्जा था. लेकिन 2017 में मोदी लहर यहां भी देखने को मिली और उस बयार में सपा की साइकिल नहीं चल सकी. 2017 के चुनाव में यहां से सभी सीट जीतने वाली सपा की साइकिल पंचर हो गई और उसे यहां मात्र एक सीट से ही संतुष्ट होना पड़ा. अब आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में देखने वाली बात यह होगी की जनता किसके सिर ताज पहनाएगी? किन मुद्दों पर वोट किया जाएगा? प्रत्याशी, मतदाताओं को वोट बैंक के लिए कैसे लुभाएंगे? यह सब 2022 का परिणाम आने के बाद ही साफ हो पाएगा.

इसे भी पढ़ें - UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश की सत्ता का यहां से खुलता है द्वार, 50 सालों से है तमगा बरकरार

सुलतानपुर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (up assembly election 2022) को लेकर सुलतानपुर में रणभेरी बज चुकी है. केंद्रीय निर्वाचन आयोग के हाथ में कमान भले ही न आई हो, लेकिन दावेदार क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं. भाजपा (bjp) हो या समाजवादी पार्टी (sp) या फिर कांग्रेस (congress) और बसपा (bsp) सभी दल दावेदारों के चयन प्रक्रिया में जुट गए हैं. हालांकि जनता ने सुलतानपुर में विकास को चयन का आधार बनाने का फैसला किया है. नए दावेदारों के पुराने किरदार उनकी छवि का निर्धारण करेंगे. इस जिले में कुल 18,00, 474 मतदाता हैं, जो प्रत्याशियों और सुलतानपुर का भाग्य तय करते हैं. इनमें पुरुषों की संख्या 9,35,427 और महिलाओं का आंकड़ा 8,64,961 दर्ज किया गया है. इसके अलावा 86 ट्रांसजेंडर मतदाता भी हैं. हालांकि इन आंकड़ों में अभी फेरबदल की संभावना है, क्योंकि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर फिर से मतदाता गणना की जाएगी. बूथ लेवल अधिकारी और लेखपालों को नए वोटर जोड़ने, संशोधन और मृतकों के नाम हटाने के निर्देश दिए गए हैं. एक नजर डालिए सुलतानपुर के मानचित्र पर.

सुलतानपुर मैप.
सुलतानपुर मैप.

इस जिले में चुनावी टोटका भी चलता है. जानकार कहते हैं कि यहां की 2-3 सीटों (सदर और सुलतानपुर) पर जिस पार्टी का कब्जा होता है, वही पार्टी उत्तर प्रदेश में सरकार बनाती है. मतलब कि सुलतानपुर विधानसभा सीटों पर जो दल जीतता है, वही उत्तर प्रदेश का सिकंदर होता है. यहां 2012 में सपा ने पांचों सीटों पर जीत दर्ज कर अपनी सरकार बनाई थी. वहीं 2017 की बात करें, तो यहां बीजेपी ने चार सीटों पर कमल खिलाया और उत्तर प्रदेश में भारी मतों से जीत दर्ज कर अपनी सरकार बनाई. 2012 के चुनाव में अखिलेश के नेतृत्व में उतरी सपा ने यहां सभी पार्टियों का सूपड़ा साफ कर अपना झंडा गाड़ा था. अखिलेश यादव को यहां की जनता पर बहुत भरोसा था, यही वजह थी कि 2017 की मोदी लहर में भी अखिलेश यादव ने अपनी चुनावी रैली का आगाज इसी जिले से किया था.

2017 के विधानसभा नतीजों के अनुसार पांच में से चार विधानसभा सीटें भारतीय जनता पार्टी के पाले में आई थी. इस बार बीजेपी के प्रत्याशी विजयी हुए थे. वहीं इसौली विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी. इसौली से सपा के अबरार अहमद विधायक के रूप में चयनित किए गए थे. सुलतानपुर से सांसद मेनका गांधी बीते लोकसभा चुनाव में विजयी हुई थीं, जिन्होंने गठबंधन के निकटतम प्रत्याशी चंद्र भद्र सिंह (सोनू सिंह) को चुनाव में मात दी थी.

सुलतानपुर की विधानसभा सीटें.
सुलतानपुर की विधानसभा सीटें.


एक नजर में पांचों विधानसभा सीटें

विधानसभा सीट महिला मतदाता पुरुष मतदाता ट्रांसजेंडर मतदाताकुल मतदाता
इसौली विधानसभा 1871,68,549 1,83,100 313,51,680
सुलतानपुर विधानसभा 1881,80,0171,93,242 173,73,276
जयसिंहपुर सदर विधानसभा 1891,63,5051,76,55612 3,40,073
लंभुआ विधानसभा 1901,73,8041,87,545 193,61,368
कादीपुर विधानसभा क्षेत्र 1911,79,0861,94,98473,74,077

सुलतानपुर विधानसभा-188 (Sultanpur Assembly 188) में कुल मतदाताओं की संख्या 3,73,276 है, जिसमें 1,93,242 पुरुष मतदाता और 1,80,017 महिला मतदाता और 17 ट्रांसजेंडर हैं.

सुलतानपुर विधानसभा 188 विधायक.
सुलतानपुर विधानसभा 188 विधायक.

जयसिंहपुर सदर विधानसभा-189 (Sadar Vidhan Sabha 189) में कुल मतदाताओं की संख्या 3,40,073 है, जिसमें 1,76,556 पुरुष वोटर और 1,63,505 महिला वोटर हैं. यहां ट्रांसजेंडरों की संख्या 12 है.

जयसिंहपुर सदर विधानसभा 189 विधायक
जयसिंहपुर सदर विधानसभा 189 विधायक

लंभुआ विधानसभा-190 (Lambhua Assembly 190) में 3,61,368 कुल वोटर हैं, जिसमें से 1,87,545 पुरुष और 1,73,804 महिला मतदाता हैं. यहां ट्रांसजेंडर की संख्या 19 दर्ज की गई है.

लंभुआ विधानसभा 190 विधायक
लंभुआ विधानसभा 190 विधायक

कादीपुर विधानसभा क्षेत्र-191 (Kadipur Assembly Constituency 191) में 3,74,077 कुल मतदाताओं में से 1,94,984 पुरुष और 1,79,086 महिला मतदाता दर्ज हैं. इसमें ट्रांसजेंडरों की संख्या 7 है.

कादीपुर विधानसभा क्षेत्र 191 विधायक.
कादीपुर विधानसभा क्षेत्र 191 विधायक.

जिले की इसौली विधानसभा-187 (Isauli Assembly 187) पर नजर डालें, तो यहां 3,51680 कुल मतदाता हैं. इसमें 1,83,100 पुरुष और 1,68,549 महिला मतदाता हैं. ट्रांसजेंडरों की संख्या यहां सर्वाधिक 31 है.

इसौली विधानसभा 187 से सपा विधायक अबरार अहमद.
इसौली विधानसभा 187 से सपा विधायक अबरार अहमद.

अमेठी के 72 बूथ के लिए एक आंशिक विधानसभा क्षेत्र जगदीशपुर बनाया गया है. सुलतानपुर की पांच स्थाई और एक आंशिक जगदीशपुर को मिलाकर 6 विधानसभा क्षेत्र निर्वाचन कार्यालय की तरफ से नियत किए गए हैं.

'सुलतानपुर' एक नजर में...

2020 में सुलतानपुर की अनुमानित जनसंख्या43,99,340
2021 में पुरुषों की अनुमानित जनसंख्या22,18,239
2021 में महिलाओं की अनुमानित जनसंख्या2,181,101

2011 में सुलतानपुर की कुल आबादी37,97,117
पुरुषों की जनसंख्या1,914,586
महिलाओं की जनसंख्या1,882,531
क्षेत्र (प्रति वर्ग कि.मी.)4,436
घनत्व (प्रति वर्ग कि.मी.)856
लिंगानुपात983
बच्चों का लिंगानुपात 0-6 वर्ष922
कुल साक्षर22,39,902
साक्षर पुरुष13,00,248
साक्षर महिलाएं939,654
साक्षरता दर69.27%

धर्म के अनुसार आबादी

धर्मजनसंख्या (2011)प्रतिशत(अनुमानित)2021 की अनुमानित जनसंख्या
हिंदू3,119,59082.16%3,614,357
मुसलमान650,26117.13%753,392
ईसाई4,4530.12%5,159
सिख1,6290.04%1,887
बौद्ध9,9890.26%11,573
जैन4260.01%494
अघोषित10,4330.27%12,088
अन्य3360.01%389
कुल3,797,117100%4,399,340

मिशन 2022 के उम्मीदवार ?
2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सुलतानपुर विधानसभा में विधायक सूर्यभान सिंह के पुत्र रूपेश सिंह, नगर पालिका चेयरमैन बबीता जायसवाल के पति अजय जायसवाल, भाजपा नेता भावना सिंह, संत बक्स सिंह चुन्नू व पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल शामिल हैं. वहीं समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक अनूप संडा, पूर्व सांसद ताहिर खान, बाहुबली चंद्रभद्र सिंह सोनू के नाम सामने आ रहे हैं.

अगर बात करें इसौली विधानसभा से संभावित उम्मीदवार शिव कुमार सिंह, रामचंद्र सिंह, बजरंगी पांडे, संजय सिंह त्रिलोकचंदी माने जा रहे हैं, जबकि विपक्ष से प्रतिद्वंदी उम्मीदवार के रूप में बाहुबली यशभद्र सिंह (मोनू) का नाम सामने आ रहा है. वहीं अन्य उम्मीदवारों में शकील अहमद भी शामिल हैं. वहीं लंभुआ से भारतीय जनता पार्टी से बीजेपी विधायक देवमणि दुबे और विपक्ष से संतोष पांडे के बीच टक्कर की बात कही जा रही है. जयसिंहपुर में समाजवादी पार्टी से अरुण वर्मा और भारतीय जनता पार्टी से पूर्व विधायक अर्जुन सिंह के नाम बताए जा रहे हैं. कादीपुर से राजेश गौतम और विपक्ष से समाजवादी पार्टी के कई नाम सामने आ रहे हैं.

आपको बता दें कि 2017 विधानसभा चुनाव के पहले यहां पांच की पांचों सीटों पर सपा का कब्जा था. लेकिन 2017 में मोदी लहर यहां भी देखने को मिली और उस बयार में सपा की साइकिल नहीं चल सकी. 2017 के चुनाव में यहां से सभी सीट जीतने वाली सपा की साइकिल पंचर हो गई और उसे यहां मात्र एक सीट से ही संतुष्ट होना पड़ा. अब आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में देखने वाली बात यह होगी की जनता किसके सिर ताज पहनाएगी? किन मुद्दों पर वोट किया जाएगा? प्रत्याशी, मतदाताओं को वोट बैंक के लिए कैसे लुभाएंगे? यह सब 2022 का परिणाम आने के बाद ही साफ हो पाएगा.

इसे भी पढ़ें - UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश की सत्ता का यहां से खुलता है द्वार, 50 सालों से है तमगा बरकरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.