सुलतानपुर: जिले में एक बोलेरो और कार की भिड़ंत हो गई. मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. इसी दौरान एक वोल्वो बस मौके पर जमां भीड़ को रौंद दिया. मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई. वहीं घायलों की संख्या दर्जनभर से अधिक बताई जा रही है.
दरअसल, अंबेडकर नगर से लखनऊ की तरफ जा रही वोल्वो बस ने बोलेरो और कार की भिड़ंत में मौके पर जमा भीड़ को रौंद डाला. हादसे में मौके पर दो लोगों की मौत हो गई है. यह घटना लखनऊ-बलिया हाईवे पर गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मोतीगंज में हुई. घायलों को गंभीर स्थिति में निजी और सरकारी एंबुलेंस से सुलतानपुर जिला अस्पताल लाया गया है. मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक, एसडीएम सदर समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
इसे भी पढ़ें:- गोरखपुर: कोरोना को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे में अलर्ट, बोगियों से हटे कंबल और पर्दे
मोतीगंज कस्बे के निकट सोमवार की रात लगभग 8 बजे एक कार और बोलेरो की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिसमें वाहन सवार आंशिक रूप से जख्मी हुए. मौके पर भीड़ जमा हो गई. इसी बीच अंबेडकर नगर से लखनऊ की तरफ जा रही वोल्वो बस सेवा घटनास्थल पर पहुंची. तेज रफ्तार के चलते बस ने मौके पर जमा भीड़ को कुचल डाला. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. घायलों की संख्या एक दर्जन से अधिक है. मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ला, एसडीएम सदर रामजीलाल , सपा पूर्व विधायक अनूप संडा, सुलतानपुर विधायक सूर्यभान सिंह के पुत्र समेत भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई. निजी और सरकारी एंबुलेंस के जरिए घायलों को सुलताननपुर जिला अस्पताल से लखनऊ भेजा जा रहा है.