सुलतानपुरः जिला मुख्यालय के कोतवाली नगर अंतर्गत सीता कुंड घाट से विनोवापुरी तक गोमती नदी के तटीय इलाकों में भू माफियाओं की सक्रियता सामने आई है. जिसपर कार्रवाई करते हुए डीएम ने दो लेखपालों को सस्पेड़ कर दिया है. इस मामले से जुड़े अन्य अधिकारियों के खिलाफ जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है.
- सीता कुंड घाट से विनोवापुरी तक गोमती नदी के तटीय इलाकों में भू माफियाओं की सक्रियता सामने आई थी.
- अतिक्रमण गोमती नदी के विस्तार क्षेत्र में एक बाधा के रूप में सामने आया है.
- डीएम ने राजस्व विभाग और चकबंदी विभाग का दो लेखपाल को निलंबित किया गया है.
- अधिशासी अधिकारी विनय ने क्षेत्र के बाबू और इंजीनियर समेत अन्य अफसरों के खिलाफ जांच टीम गठित की है.
- अवैध अतिक्रमणकारियों के ऊपर डीएम ने नोटिस जारी करने का आदेश दिया है.
नगरपालिका की भूमि पर कई सालों से कब्जा होता चला आया है. इन अवैध अतिक्रमणकारियों को हटवाया जाएगा. दो लेखपालों को सस्पेड़ कर दिया गया है. साथ ही संबंधित बाबू और इंजीनियर समेत अन्य अफसरों के खिलाफ जांच टीम गठित की गई है.
-सी इंदुमती, जिलाधिकारी