ETV Bharat / state

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सर्विसलेन पर ट्रैक्टर ट्राॅली ने मजदूर को रौंदा, मौत

रमाशंकर चौहान (24 वर्ष) पुत्र राम मनोरथ मजदूरी करता था. देर रात वह धनपतगंज बाजार से मजदूरी कर बाइक से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सर्विसलेन (Service lane of Purvanchal Expressway) से घर लौट रहा था. रमाशंकर चन्दीपुर गांव के पास पहुंचा था कि इसी समय सामने से बांस लदी अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राॅली ने उसे रौंद दिया.

a
a
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 1:51 PM IST

सुल्तानपुर : कूरेभार थानाक्षेत्र के मालीन सराय गांव में सन्नाटा पसरा है. राम मनोरथ के घर के सामने लोग जमा हैं. उसका जवान बेटा अब दुनिया में नहीं रहा. पुरुषों में अंतिम संस्कार आदि को लेकर चर्चा हो रही है, लेकिन महिलाओं को कोई खबर नहीं है. वजह ये है कि मृतक की पत्नी गर्भवती है, जिसे हादसे की खबर नहीं दी गई है. हादसे से गांव में कोहराम मच गया है.



मजदूरी कर लौट रहा था घर : रमाशंकर चौहान (24 वर्ष) पुत्र राम मनोरथ मजदूरी करता था. देर रात वह धनपतगंज बाजार से मजदूरी कर बाइक से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सर्विसलेन (Service lane of Purvanchal Expressway) से घर लौट रहा था. रमाशंकर चन्दीपुर गांव के पास पहुंचा था कि इसी समय सामने से बांस लदी अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राॅली ने उसे रौंद दिया. ट्रैक्टर की चपेट में आकर रमाशंकर गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों ने उसे घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान रात में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने घटना की सूचना रमाशंकर के घर पर दी तो मानो घर वालों के पैर तले जमीन खिसक गई. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.


कूरेभार थानाध्यक्ष लक्ष्मी कांत मिश्रा ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राॅली की टक्कर से मजदूर की मौत हो गई है. जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. परिजनों की तहरीर पर ट्रैक्टर ट्राॅली मालिक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.

यह भी पढ़ें : यूपी में पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द, चुनाव को लेकर मुख्यालय ने जारी किया आदेश

सुल्तानपुर : कूरेभार थानाक्षेत्र के मालीन सराय गांव में सन्नाटा पसरा है. राम मनोरथ के घर के सामने लोग जमा हैं. उसका जवान बेटा अब दुनिया में नहीं रहा. पुरुषों में अंतिम संस्कार आदि को लेकर चर्चा हो रही है, लेकिन महिलाओं को कोई खबर नहीं है. वजह ये है कि मृतक की पत्नी गर्भवती है, जिसे हादसे की खबर नहीं दी गई है. हादसे से गांव में कोहराम मच गया है.



मजदूरी कर लौट रहा था घर : रमाशंकर चौहान (24 वर्ष) पुत्र राम मनोरथ मजदूरी करता था. देर रात वह धनपतगंज बाजार से मजदूरी कर बाइक से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सर्विसलेन (Service lane of Purvanchal Expressway) से घर लौट रहा था. रमाशंकर चन्दीपुर गांव के पास पहुंचा था कि इसी समय सामने से बांस लदी अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राॅली ने उसे रौंद दिया. ट्रैक्टर की चपेट में आकर रमाशंकर गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों ने उसे घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान रात में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने घटना की सूचना रमाशंकर के घर पर दी तो मानो घर वालों के पैर तले जमीन खिसक गई. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.


कूरेभार थानाध्यक्ष लक्ष्मी कांत मिश्रा ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राॅली की टक्कर से मजदूर की मौत हो गई है. जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. परिजनों की तहरीर पर ट्रैक्टर ट्राॅली मालिक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.

यह भी पढ़ें : यूपी में पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द, चुनाव को लेकर मुख्यालय ने जारी किया आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.