ETV Bharat / state

कोतवाल, दारोगा समेत तीन सस्पेंड, थाने में बैठाकर अवैध वसूली मामले पर हुआ था प्रदर्शन - धर्मगंज बाजार में चाय की दुकान आगा मामला

सुलतानपुर में तीन दिनों तक बेवजह युवक को थाने में बैठाए जाने के प्रकरण में कोतवाल, दारोगा समेत तीन सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है.

कोतवाल, दारोगा समेत तीन सस्पेंड
कोतवाल, दारोगा समेत तीन सस्पेंड
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 12:27 PM IST

सुलतानपुर: तीन दिनों तक बेवजह युवक को थाने में बैठाए जाने के प्रकरण में पुलिस कप्तान सोमेन वर्मा ने बड़ा एक्शन लिया है. उन्होंने तत्काल प्रभाव से कोतवाल चंद्रभान वर्मा, एसआई आनंद गौतम और सिपाही को सस्पेंड किया है. सीओ लंभुआ डॉ राधेश्याम शर्मा ने कार्रवाई की पुष्टि की है.

जानकारी के मुताबिक, एक हफ्ते पहले धर्मगंज बाजार में एक चाय की दुकान को कुछ अराजकतत्वों ने आग के हवाले कर दिया था. पुलिस ने इसी मामले में कोतवाली देहात थाना अंतर्गत किरता का पूरा धरमगंज निवासी रज्जूलाल को तीन दिनों से थाने में लाकर बैठाया था और लगातार उससे पूछताछ कर रही था. राज तो तब खुला जब बेटे से थाने मिलने आई मां को बुधवार को लौटाया गया. इसी दौरान सड़क हादसे के चलते महिला की मौत हो गई, जिससे परिजनों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने प्रदर्शन किया. इसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत से छोड़ दिया.

युवक रज्जू लाल ने बताया कि 'मेरे खिलाफ एक षड्यंत्र रचा गया, क्योंकि न कोई मुकदमा और न ही कोई कंप्लेन है. लेकिन फिर भी गिरफ्तार किया गया. पूछने पर कहा जा रहा है कि, तुम्हारे की गांव में से किसी ने की है. जबकि कंप्लेन दिखाने की बात कही तो पुलिस वालों ने दिखाने से मना कर दिया. उसके बाद पैसे की बात चली. दारोगा ने मुझसे और इंस्पेक्टर ने मां से पैसे मांगे. रात में बोले की जाओ सुबह आना छोड़ देंगे. सुबह जब मां आई चाय देने तो अंदर बैठी थी तो इंस्पेक्टर ने कहा कि माता जी अंदर न बैठो जाओ बाहर. फिर घर जाते वक्त सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई. जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हुए थे. फिलहाल अब मामले में आरोपी पाए गए कोतवाल चंद्रभान वर्मा, एसआई आनंद गौतम और सिपाही को सस्पेंड कर दिया है. मामले की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें- महोबा में सड़क हादसा, दो युवकों की मौत के कारण शादी की खुशियां मातम में बदलीं

सुलतानपुर: तीन दिनों तक बेवजह युवक को थाने में बैठाए जाने के प्रकरण में पुलिस कप्तान सोमेन वर्मा ने बड़ा एक्शन लिया है. उन्होंने तत्काल प्रभाव से कोतवाल चंद्रभान वर्मा, एसआई आनंद गौतम और सिपाही को सस्पेंड किया है. सीओ लंभुआ डॉ राधेश्याम शर्मा ने कार्रवाई की पुष्टि की है.

जानकारी के मुताबिक, एक हफ्ते पहले धर्मगंज बाजार में एक चाय की दुकान को कुछ अराजकतत्वों ने आग के हवाले कर दिया था. पुलिस ने इसी मामले में कोतवाली देहात थाना अंतर्गत किरता का पूरा धरमगंज निवासी रज्जूलाल को तीन दिनों से थाने में लाकर बैठाया था और लगातार उससे पूछताछ कर रही था. राज तो तब खुला जब बेटे से थाने मिलने आई मां को बुधवार को लौटाया गया. इसी दौरान सड़क हादसे के चलते महिला की मौत हो गई, जिससे परिजनों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने प्रदर्शन किया. इसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत से छोड़ दिया.

युवक रज्जू लाल ने बताया कि 'मेरे खिलाफ एक षड्यंत्र रचा गया, क्योंकि न कोई मुकदमा और न ही कोई कंप्लेन है. लेकिन फिर भी गिरफ्तार किया गया. पूछने पर कहा जा रहा है कि, तुम्हारे की गांव में से किसी ने की है. जबकि कंप्लेन दिखाने की बात कही तो पुलिस वालों ने दिखाने से मना कर दिया. उसके बाद पैसे की बात चली. दारोगा ने मुझसे और इंस्पेक्टर ने मां से पैसे मांगे. रात में बोले की जाओ सुबह आना छोड़ देंगे. सुबह जब मां आई चाय देने तो अंदर बैठी थी तो इंस्पेक्टर ने कहा कि माता जी अंदर न बैठो जाओ बाहर. फिर घर जाते वक्त सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई. जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हुए थे. फिलहाल अब मामले में आरोपी पाए गए कोतवाल चंद्रभान वर्मा, एसआई आनंद गौतम और सिपाही को सस्पेंड कर दिया है. मामले की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें- महोबा में सड़क हादसा, दो युवकों की मौत के कारण शादी की खुशियां मातम में बदलीं

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.