ETV Bharat / state

बलरामपुर में हो रही थी खैर के पेड़ों की अवैध कटान, वन रेंजर सहित 3 गिरफ्तार - BALRAMPUR NEWS

बलरामपुर में वन विभाग के पेड़ों की अवैध कटाई मामले में पुलिस ने वन विभाग के एक रेंजर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat
बलरामपुर वन रेंजर सहित 3 गिरफ्तार (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 7, 2025, 7:24 PM IST

बलरामपुर: जिले के तुलसीपुर थाना की पुलिस ने वनों की अवैध कटान में शामिल एक वन रेंजर सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वनों की अवैध कटान में प्रयुक्त 3 मोबाइल फोन भी बरामद किये हैं. डीएफओ ने लापरवाही बरतने के आरोप में दो वन कर्मियों को निलंबित कर दिया है. वन विभाग ने भी गिरफ्तार रेंजर के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिये हैं.


पिछले सप्ताह सशस्त्र सीमा बल एसएसबी टीम द्वारा तुलसीपुर के सिरिया नाले के पास स्कॉर्पियो पर लदे सी4 बोटा तथा पिकप पर लदे 7 बोटा बेशकीमती खैर की लकड़ी बरामद की थी. इसका मुकदमा वन यूनिट तुलसीपुर के वन रक्षक विद्यासागर द्वारा तुलसीपुर थाने में दर्ज कराया गया था. जांच के दौरान यह बात प्रकाश में आई कि वनों की अवैध कटान करने वाला एक गिरोह है जो वनों के बेशकीमती पेड़ों की अवैध कटान कर छोटे छोटे वाहनों से लाकर एक जगह इकट्ठा करता है. बाद में देश के अलग-अलग हिस्सों में लकड़ी की सप्लाई करता है. इस गिरोह में बारहवीं रेंज का रेंजर राकेश पाठक भी शामिल था.

इसे भी पढ़ें - बहराइच में किसानों की 200 एकड़ जमीन पर घाघरा में समाहित, कटान पीड़ितों ने सुनाया दर्द - Ghaghra river havoc - GHAGHRA RIVER HAVOC

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने शुक्रवार को बताया कि सर्विलांस की मदद से वनों की अवैध कटान करने में शामिल रेंजर राकेश पाठक निवासी पठकोली थाना बीकापुर जनपद अयोध्या, अनूप शुक्ला निवासी पुरानी बाजार तुलसीपुर जनपद बलरामपुर और आजाद चौहान निवासी पुरानी बाजार रामलीला कमेटी तुलसीपुर जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर किया गया है. उनके कब्जे से 3 अदद मोबाइल फोन जो वनों की अवैध कटान को लेकर हुई बातचीत में इस्तेमाल किये गये थे, बरामद किये गये हैं.

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि इस गिरोह का मास्टर माइंड फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. सोहेलवा वन क्षेत्र के वनाधिकारी डीएफओ डॉ. सैम मारन एम ने बताया कि रेंजर राकेश पाठक के खिलाफ दो दिन पूर्व निलंबन के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेज दिया गया है. साथ ही अवैध कटान में लापरवाही बरतने वाले दो कर्मचारियों फॉरेस्ट गार्ड अमित तथा फॉरेस्टर मन्नालाल को निलंबित कर दिया गया है. सभी के खिलाफ विभागीय जांच कराई जा रही है. रिपोर्ट मिलते ही कठोर कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें - फर्रुखाबाद में सड़क किनारे रहकर गुजारा कर रहे बाढ़ पीड़ित, अधिकारी अदा कर रहे खानापूर्ति - फर्रुखाबाद में गंगा का कटाव

बलरामपुर: जिले के तुलसीपुर थाना की पुलिस ने वनों की अवैध कटान में शामिल एक वन रेंजर सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वनों की अवैध कटान में प्रयुक्त 3 मोबाइल फोन भी बरामद किये हैं. डीएफओ ने लापरवाही बरतने के आरोप में दो वन कर्मियों को निलंबित कर दिया है. वन विभाग ने भी गिरफ्तार रेंजर के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिये हैं.


पिछले सप्ताह सशस्त्र सीमा बल एसएसबी टीम द्वारा तुलसीपुर के सिरिया नाले के पास स्कॉर्पियो पर लदे सी4 बोटा तथा पिकप पर लदे 7 बोटा बेशकीमती खैर की लकड़ी बरामद की थी. इसका मुकदमा वन यूनिट तुलसीपुर के वन रक्षक विद्यासागर द्वारा तुलसीपुर थाने में दर्ज कराया गया था. जांच के दौरान यह बात प्रकाश में आई कि वनों की अवैध कटान करने वाला एक गिरोह है जो वनों के बेशकीमती पेड़ों की अवैध कटान कर छोटे छोटे वाहनों से लाकर एक जगह इकट्ठा करता है. बाद में देश के अलग-अलग हिस्सों में लकड़ी की सप्लाई करता है. इस गिरोह में बारहवीं रेंज का रेंजर राकेश पाठक भी शामिल था.

इसे भी पढ़ें - बहराइच में किसानों की 200 एकड़ जमीन पर घाघरा में समाहित, कटान पीड़ितों ने सुनाया दर्द - Ghaghra river havoc - GHAGHRA RIVER HAVOC

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने शुक्रवार को बताया कि सर्विलांस की मदद से वनों की अवैध कटान करने में शामिल रेंजर राकेश पाठक निवासी पठकोली थाना बीकापुर जनपद अयोध्या, अनूप शुक्ला निवासी पुरानी बाजार तुलसीपुर जनपद बलरामपुर और आजाद चौहान निवासी पुरानी बाजार रामलीला कमेटी तुलसीपुर जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर किया गया है. उनके कब्जे से 3 अदद मोबाइल फोन जो वनों की अवैध कटान को लेकर हुई बातचीत में इस्तेमाल किये गये थे, बरामद किये गये हैं.

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि इस गिरोह का मास्टर माइंड फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. सोहेलवा वन क्षेत्र के वनाधिकारी डीएफओ डॉ. सैम मारन एम ने बताया कि रेंजर राकेश पाठक के खिलाफ दो दिन पूर्व निलंबन के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेज दिया गया है. साथ ही अवैध कटान में लापरवाही बरतने वाले दो कर्मचारियों फॉरेस्ट गार्ड अमित तथा फॉरेस्टर मन्नालाल को निलंबित कर दिया गया है. सभी के खिलाफ विभागीय जांच कराई जा रही है. रिपोर्ट मिलते ही कठोर कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें - फर्रुखाबाद में सड़क किनारे रहकर गुजारा कर रहे बाढ़ पीड़ित, अधिकारी अदा कर रहे खानापूर्ति - फर्रुखाबाद में गंगा का कटाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.