हापुड़ : बेसिक शिक्षा विभाग के कुछ शिक्षक आए दिन किसी न किसी रूप में चर्चाओं में रहते हैं. ऐसा ही एक मामला हापुड़ ब्लाॅक में सामने आया है. यहां पर एक शिक्षक का सिर पर गिलास रखकर 'जमाल कुडु' सांग पर नाचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है, हालांकि बीएसए की इस कार्रवाई से शिक्षकों ने नाराजगी भी जताई है.
कंपोजिट विद्यालय में तैनात है शिक्षक : जानकारी के अनुसार, हापुड़ ब्लाॅक के गांव मलकपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में तैनात शिक्षक का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. शिक्षक का नाम सुनील कुमार बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में शिक्षक अपने दोस्तों के साथ सिर पर गिलास रखकर ठुमके लगा रहे हैं. वीडियो में शिक्षक का साथी भी सिर पर गिलास रखकर नाच रहा है.
कमरे में अन्य लोग भी मौजूद हैं. बैक ग्राउंड में एक मूवी का 'जमाल कुडु' सांग बज रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद मामला विभाग के अधिकारियों तक पहुंचा. जिसके बाद बीएसए ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है. बीएसए की इस कार्रवाई से शिक्षकों ने नाराजगी भी जताई है. ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
मामले की जांच के निर्देश : बेसिक शिक्षा अधिकारी रितु तोमर ने बताया कि यह मामला गंभीर है. शिक्षक का व्यवहार पद की गरिमा के विपरीत है. वायरल वीडियो के आधार पर शिक्षक को निलम्बित कर दिया गया है. मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें : यूपी में शराब के शौकीनों की मौज; अब रेलवे स्टेशनों पर भी टकरा सकेंगे जाम से जाम, योगी सरकार ने दी मंजूरी - UP NEW EXCISE POLICY